15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुड़मा में हुई राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा की बैठक, लिया गया फैसला, धर्मगुरु बने रहेंगे बंधन

रांची/ मांडर: धर्मगुरु बंधन तिग्गा राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा के धर्मगुरु और राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहेंगे़ वहीं राष्ट्रीय महासचिव प्रो प्रवीण उरांव, राष्ट्रीय सचिव सोमा उरांव, पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता वीरेंद्र भगत व प्रदेश सलाहकार जलेश्वर भगत को निष्कासित कर दिया गया है़ यह निर्णय शनिवार को केंद्रीय कार्यालय मुड़मा में हुई राजी पड़हा सरना […]

रांची/ मांडर: धर्मगुरु बंधन तिग्गा राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा के धर्मगुरु और राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहेंगे़ वहीं राष्ट्रीय महासचिव प्रो प्रवीण उरांव, राष्ट्रीय सचिव सोमा उरांव, पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता वीरेंद्र भगत व प्रदेश सलाहकार जलेश्वर भगत को निष्कासित कर दिया गया है़ यह निर्णय शनिवार को केंद्रीय कार्यालय मुड़मा में हुई राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा की राष्ट्रीय समिति की बैठक में लिया गया़ इसमें झारखंड के अतिरिक्त पश्चिम बंगाल, ओड़िशा, छत्तीसगढ़ व नेपाल से आये प्रतिनिधि भी शामिल हुए़.

बैठक की अध्यक्षता करते हुए लश्कर सोरेन व बगराय ओड़या ने कहा कि विलुप्त होता सरना धर्म धर्मगुरु बंधन तिग्गा के प्रयासों से ही पुन: स्थापित हो पाया है. उनकी इस भूमिका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता़ एक ऐसा समय था, जब आदिवासी अपने घरों में सरना झंडा लगाने से डरते थे और ईसाई व हिंदू धर्म की ओर उन्मुख हो रहे थे़ ऐसे समय में उन्होंने सरना धर्म का प्रचार-प्रसार शुरू किया़ कई बधाएं भी आयीं, पर उनकी मेहनत और सतत प्रयास का ही परिणाम है कि आज सरना धर्म देश ही नहीं, विदेशों में भी अपनी पहचान बना रहा है़ हजारों लोगों ने हिंदू व ईसाई धर्म से घर वापसी की है़.

केंद्रीय सलाहकार विद्यासागर केरकेट्टा ने कहा कि संगठन से जुड़े कुछ लोगों की राजनीतिक महत्वाकांक्षा है, जिसे पूरा न होते देख उन्होंने धर्मगुरु पर बेबुनियाद आरोप लगाकर बदनाम करने की कोशिश की़ पर लोगों के सामने उनकी सच्चाई आ चुकी है़ पूरा सरना समाज धर्मगुरु के साथ है़
बैठक को गौतम उरांव, संजय पहान, राधा तिर्की , शीला उरांव, चिंता उरांव, सुनील मांझी, एतो उरांव, रवि तिग्गा, जतरू उरांव,अनिल तिग्गा, रंथू उरांव व अन्य ने भी संबोधित किया़ नारे लगा कर व फूलों की माला पहना कर बंधन तिग्गा को अाजीवन धर्मगुरु घोषित किया़ इधर, धर्मगुरु ने लोगों से दो फरवरी को सिरासिते नाले तीर्थ स्थल चलने का आह्वान किया है़.
पश्चिम बंगाल राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा के अध्यक्ष गोपाल उरांव नो कहा कि सरना धर्म को तोड़ने वाले प्रो प्रवीण उरांव और उन जैसे समाज को तोड़ने वाले लोगों को बंगाल घुसने नही दिया जायेगा़ बंधन तिग्गा हमारे धर्मगुरु व राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहेंगे़.
ओड़िशा के अध्यक्ष मनीलाल केरकेट्टा ने कहा कि अखबारों से सूचना मिला कि धुर्मगुुरु बंधन तिग्गा को निष्काषित किया गया है़, लेकिन ऐसा करनेवालों को बता देने चाहता हूं कि बंधन तिग्गा को सरना समाज ने उनके कार्यों के लिए पहचान दी है़ सरना समाज के लिए उनके योगदान को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता़ उन्हें निष्कासित करनेवालों को चिह्नित कर हटाया जायेगा़ छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष मिटकू उरांव ने कहा कि कुछ लोग बेबुनियादी आरोप लगाकर बंधन तिग्गा को धर्मगुरु व अध्यक्ष के पद से हटाकर खुद धर्मगुरु बनने का ख्वाब देख रहे है़ं वैसे लोगों का चेहरा समाज के सामने आ चुका है़ उनका सामजिक बहिष्कार होना चाहिए़ नेपाल देश से आये धर्म अगुवा, रामकिशुन उरांव ने कहा बंधन तिग्गा के प्रयासों से ही आज सरना धर्म देश ही नहीं विदेशों में भी स्थापित हुआ है़ ऐसे व्यक्ति पर आरोप लगाना सही नही है़ वे हमारे धर्म गुरु हैं और बने रहेंगे़
एकजुट रहें आदिवासी संस्कृति को सहेज कर चलें : मेयर
रांची. मिसिर गोंदा, कांके रोड में बारह पड़हा जतरा पूजा समिति द्वारा जतरा पूजा का आयोजन किया गया, जिसमें 12 गांव के लोग अपनी पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुए़ बिरसा पाहन व कोटवार दिलीप नायक ने पूजा करायी़ जयपुर गांव के लोग रंपा चंपा व कड़सा के प्रतीक चिह्न के साथ जतरा पूजा में पहुंचे थे. मौके पर मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि आदिवासी एकजुट रहें और अपनी संस्कृति को सहेज कर चले़ं कार्यक्रम में भाजपा किसान माेरचा के उपाध्यक्ष दीपक कश्यप, राजू लकड़ा, सुनील फकीरा कच्छप, नकुल तिर्की, सुनीता तिर्की, पार्षद सुरेंद्र नायक, पार्षद बसंती लकड़ा, अनिल उरांव, हिमांशु मुंडा, सोन कुजूर, सन्नी लकड़ा, प्रदीप लकड़ा, राज तिर्की, राकेश लकड़ा, किशुन गाड़ी, दीपू लकड़ा, आकाश उरांव आदि मौजूद थे.
इधर, बंधन तिग्गा की बैठक को अवैध बताया गया
रांची.राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा जिला समिति व पड़हा समिति की बैठक शनिवार को प्रो प्रवीण उरांव की अध्यक्षता में मुड़मा पड़हा भवन सरना स्थल में हुई. मौके पर बंधन तिग्गा की बैठक को अवैध करार दिया गया़ साथ ही 18 दिसंबर को महासम्मेलन करने पर सहमति बनी़ बैठक में धार्मिक- सामाजिक मामलों के प्रभारी सह केंद्रीय समिति के राष्ट्रीय महासचिव प्रो प्रवीण उरांव, राष्ट्रीय सचिव सोमे उरांव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नीरज मुंडा, राष्ट्रीय प्रवक्ता वीरेंद्र भगत, राष्ट्रीय उप कोषाध्यक्ष पार्वती उरांव सहित रांची, चान्हो, बेड़ो, मांडर, रामगढ़, लातेहार, चतरा, खूंटी के लोग शामिल हुए़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें