18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेतावनी: संघ ने की एसडीओ को रिहा करने की मांग, रिहा नहीं हुए एसडीओ तो राज्य में ब्लैक आउट

रांची: झारखंड विद्युत सप्लाई तकनीकी श्रमिक संघ ने मारपीट के आरोप में गिरफ्तार अभियंता जेएनके सिंह को बिना शर्त रिहा करने की मांग की है. कहा है कि रिहाई नहीं होने की सूरत में छठ महापर्व के बाद पूरे राज्य में ब्लैक आउट किया जायेगा. संघ के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि गोंदा थाना […]

रांची: झारखंड विद्युत सप्लाई तकनीकी श्रमिक संघ ने मारपीट के आरोप में गिरफ्तार अभियंता जेएनके सिंह को बिना शर्त रिहा करने की मांग की है. कहा है कि रिहाई नहीं होने की सूरत में छठ महापर्व के बाद पूरे राज्य में ब्लैक आउट किया जायेगा. संघ के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि गोंदा थाना क्षेत्र के निवासी जेएनके सिंह के साथ मारपीट की शिकायत मिलने के तुरंत बाद बिना जांच-पड़ताल के पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. राजपत्रित सेवा का अधिकारी होने के बावजूद उन्हें हथकड़ी लगा पूरी रात हाजत में रखा गया.

श्री राय ने कहा कि रांची में पदस्थापन के दौरान श्री सिंह ने बिजली चोरी के आरोप में 56 पुलिसकर्मियों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था. उसी वजह से साजिश के तहत पुलिस उन्हें फंसाने का काम काम कर रही है.

कानून के जानकार पुलिस कर्मियों द्वारा वादी की ओर से ऐसी एफआइआर लिखी गयी, जो साधारण व्यक्ति के लिए लिखना संभव ही नहीं है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करने की वजह से उनका तबादला गुमला कर दिया गया, जबकि उनकी भ्रष्टाचार विरोधी और स्वच्छ कार्यप्रणाली की वजह से कई सामाजिक संगठनों ने उन्हें सम्मानित भी किया था. श्री राय ने कहा कि ईमानदार अफसर को फंसाने का प्रयास दुखद है. मुख्यमंत्री को मामले में हस्तक्षेप करते हुए अभियंता को ससम्मान रिहा करने का आदेश देना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें