18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रातू रोड में अवैध तरीके से लगायी गयी पांच बसें जब्त

रांची: जिला प्रशासन की ओर से शुक्रवार को रातू रोड इलाके में वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान न्यू मार्केट के पास अनाधिकृत रूप से खड़ी बसों को हटाया गया. बसों को जब्त भी किया गया. अधिकारियों ने पांच बसें जब्त कीं और प्रत्येक बसों से 5500 रुपये जुर्माना भी वसूला. बसों से कुल […]

रांची: जिला प्रशासन की ओर से शुक्रवार को रातू रोड इलाके में वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान न्यू मार्केट के पास अनाधिकृत रूप से खड़ी बसों को हटाया गया. बसों को जब्त भी किया गया. अधिकारियों ने पांच बसें जब्त कीं और प्रत्येक बसों से 5500 रुपये जुर्माना भी वसूला. बसों से कुल 27500 रुपये वसूले गये.
इस अभियान में जिला परिवहन पदाधिकारी नागेंद्र पासवान के अलावा मोटरयान निरीक्षक व सुखदेव नगर थाना प्रभारी भी शामिल थे. जांच के दौरान दो बसें जेएच-01एजेड-6165 व जेएच-01पी-3501 बसें खड़ी मिली. जिसमें कोई चालक नहीं था. इस वजह से कार्रवाई नहीं की जा सकी. वहीं, अमर ट्रेवल्स एवं बाल किशुन ट्रेवल्स अपनी गाड़ी लेकर भाग खड़े हुए. अभियान के दौरान बस पड़ाव कर रहे वाहनों के पास से एजेंट का बोर्ड व बैनर भी हटाया गया.

सभी सामानों को सुखदेव नगर थाना भिजवाया गया. इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी नागेंद्र पासवान ने सख्त निर्देश दिया है कि किसी भी हालत में बसें खड़ा नहीं करें. उन्होंने बस संचालकों को हिदायत दी कि अपनी बसों को आइटीआइ बस स्टैंड के पास ही खड़ा करायें. भविष्य में कोई भी बस अनाधिकृत रूप से खड़ा मिला, तो उस बस की परमिट रद्द कर दी जायेगी. ऐसे बस संचालकों के खिलाफ मोटर वाहन नियम की धाराओं के अनुरूप कार्रवाई की जायेगी. जिला परिवहन पदाधिकारी नागेंद्र पासवान ने अपनी रिपोर्ट द छोटानागपुर प्रमंडलीय आयुक्त डॉ प्रदीप कुमार को सौंप दी है.

इन बसों को जब्त किया गया : जेएच-01एवी-9343, जेएच-01क्यू-1855, जेएच-01 बीएम-7380 व जेएच-03एम-3996.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें