अनगड़ा. अनगड़ा चौक पर सोमवार की रात कार के धक्के से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस उन्हें इलाज के लिए सीएचसी ले गयी, तो चिकित्सक नदारद थे. सिर्फ तीन एएनएम व चिकित्साकर्मी ही मौजूद थे.
इसकी सूचना स्वास्थ्य सचिव के विद्यासागर व सिविल सर्जन डॉ शिवशंकर हरिजन को दी गयी. स्वास्थ्य सचिव ने सीएचसी प्रभारी डॉ अमरेंद्र कुमार को फोन कर केंद्र पहुंचने का निर्देश दिया. लेकिन डॉ अमरेंद्र के पहुंचने से पहले ही घायल बेड़ो निवासी कृष्णा बड़ाइक व रामगढ़ निवासी रंजीत लोहरा का चिकित्साकर्मियों ने प्राथमिक इलाज कर रिम्स रेफर कर दिया था.
मंगलवार को स्वास्थ्य सचिव के निर्देश पर सिविल सर्जन सीएचसी पहुंचे व मामले की जांच की. प्रभारी डॉ अमरेंद्र कुमार ने बताया कि ड्यूटी चार्ट के तहत सोमवार की रात डॉ अंबिका कुमारी की ड्यूटी थी, लेकिन वह न तो ड्यूटी पर आयी व न ही इस संबंध में कोई सूचना दी. बाद में वह रात 11 बजे सीएचसी पहुंचे व सुबह 11 बजे तक ड्यूटी पर रहे.