रांची: दीपावली के दिन सबसे अधिक ध्वनि प्रदूषण लालपुर चौक पर हुआ है. राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने रविवार को शाम से देर रात तक ध्वनि प्रदूषण का आकलन किया. इसमें लालपुर चौक पर सामान्य से करीब चार डेसिबल अधिक ध्वनि पायी गयी. कुछ समय के लिए सामान्य से कम ध्वनि भी पायी गयी.
बोर्ड ने रविवार को लिये गये रिकार्ड का आंकड़ा जारी किया है. बोर्ड ने पांच स्थानों पर ध्वनि प्रदूषण का आकलन किया. बोर्ड के पर्यावरण विश्लेषक आरएन कश्यप ने बताया कि इस बार पिछले साल की तुलना में कम ध्वनि प्रदूषण हुआ है. इस बार केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड ने निर्देश जारी किया था, जिसके तहत दिवाली से एक सप्ताह पहले और दिवाली के दिन का आंकड़ा लेने को कहा गया था.
रिम्स चौक पर सामान्य दिनों से कम हुआ ध्वनि प्रदूषण : एक सप्ताह पहले किये गये आकलन में 70 डेसिबल से अधिक ध्वनि अलबर्ट एक्का चौक पर पायी गयी थी. दीवाली के दिन लालपुर और अलबर्ट एक्का चौक पर यह 70 से अधिक रही. वहीं, रिम्स चौक पर सामान्य दिनों से कम ध्वनि प्रदूषण हुआ. वहां 24 अक्तूबर का औसत ध्वनि प्रदूषण 55.3 डेसिबल था, वह दीवाली के दिन 48.9 डेसिबल रहा.
स्थान 24अक्तूबर 30 अक्तूबर
हाइकोर्ट, डोरंडा 56.2 58.39
अलबर्ट एक्का चौक 71.2 70.39
लालपुर चौक 69.4 71.54
रिम्स बरियातू 55.3 48.9
श्यामली कॉलोनी मेकन 59.1 67.3
(ध्वनि का आकलन डेसिबल में)