Advertisement
चना दाल, सत्तू व बेसन के दाम बढ़े
रांची : महंगाई ने आम लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. आम लोगों की पहुंच से अरहर दाल पहले दूर हुआ. अब चना और उससे बनने वाले अन्य उत्पाद (चना दाल, बेसन और सत्तू) ने महंगाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं. एक माह पहले 120 रुपये बिकने वाला चना दाल अब 140-150 रुपये […]
रांची : महंगाई ने आम लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. आम लोगों की पहुंच से अरहर दाल पहले दूर हुआ. अब चना और उससे बनने वाले अन्य उत्पाद (चना दाल, बेसन और सत्तू) ने महंगाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं. एक माह पहले 120 रुपये बिकने वाला चना दाल अब 140-150 रुपये प्रति किलो हो गया है. इसी तरह चना 90 रुपये से बढ़ कर 140 रुपये प्रति किलो हो गया है. अरहर दाल एक बार फिर 100 रुपये से बढ़ कर 120 रुपये प्रति किलो हो गया है.
लिट्टी खाना भी हुआ महंगा : एक समय था जब गरीबों के लिए चना व चना सत्तू गरीबों का खाना होता था. लेकिन, आज यह गरीबों की पहुंच से दूर हो गया है. जालान का चना सत्तू 150 रुपये से बढ़ कर 190 रुपये प्रति किलो हो गया है. जबकि बेसन 140 रुपये से बढ़ कर 180 रुपये प्रति किलो हो गया है. आटा में भी दो रुपये प्रति किलो की वृद्धि हुई है. सोयाबीन तेल 78 रुपये की जगह 82 रुपये बिक रहा है.
घी-मक्खन भी महंगा : महंगाई का असर घी-मक्खन पर भी पड़ा है. अमूल का 500 ग्राम का मक्खन 195 रुपये की जगह 215 रुपये और सुधा का एक लीटर घी 380 रुपये से बढ़ कर 410 रुपये हो गया है.
चना व चना दाल की पैदावार कम होने के साथ-साथ सटोरियों के कारण यह महंगा हो रहा है. विदेशों से मंगाने की बात सरकार ने की थी, लेकिन अब तक नहीं आया.
महेंद्र ठक्कर, खुदरा व्यापारी
खाद्य सामग्री के रेट
खाद्य वर्तमान एक माह
सामग्री कीमत पहले
चना 130 90
चना दाल 140-150 120
अरहर दाल 120 100
मूंगफली 110 110
जालान बेसन 180 140
जालान सत्तू 190 150
सोयाबीन तेल 82 78
सरसों तेल 104 110
अमूल मक्खन 215 195
सुधा घी 410 380
आशीर्वाद आटा 300 280
नोट : रुपये प्रति किले में. मक्खन 500 ग्राम और घी का रेट एक लीटर का है. आशीर्वाद आटा पांच किलो का है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement