रांची: जेएसएमडीसी को हाल ही में आवंटित पताल ईस्ट कोल ब्लॉक के लिए माइंस डेवलपर अॉपरेटर(एमडीओ) की नियुक्ति 15 फरवरी तक कर लेने का निर्देश खान सचिव ने दिया है. खान सचिव सुनील बर्णवाल ने शनिवार को पताल ईस्ट कोल ब्लॉक के मुद्दे पर जेएसएमडीसी के अधिकारियों के साथ बैठक की.
अधिकारियों ने बताया कि 29 सितंबर को केंद्रीय कोयला मंत्रालय द्वारा पताल ईस्ट कोल ब्लॉक जेएसएमडीसी को आवंटित किया गया है. इसका रिजर्व 130 मिलियन टन का है.
सचिव ने कहा कि एमडीओ नियुक्ति के लिए टेंडर पत्र बनायें और शीघ्र ही टेंडर निकाल दिया जाये. ताकि बेहतर कंपनी का चयन किया जा सके. उन्होंने इसके लिए सीएमपीडीआर की भी सहायता लेने का निर्देश दिया. गौरतलब है कि जेएसएमडीसी को आवंटित खदानों में अभी केवल सिकनी कोल ब्लॉक ही आवंटित है. खान सचिव का कहना है कि जल्द से जल्द पताल इस्ट की प्रक्रिया अारंभ किया जाये ताकि उत्पादन आरंभ हो सके.