धनतेरस के दिन नाै करोड़ रुपये राजस्व के रूप में प्राप्त हुआ. इनमें नगद चार करोड़ व स्टांप शुल्क के तौर पर पांच करोड़ रुपये मिले. शुक्रवार को देर रात तक रजिस्ट्री होती रही. लोग रजिस्ट्री कार्यालय में जमे रहे. साथ ही कर्मचारियों ने भी मुस्तैद होकर काम किया. वहीं, शादी का एकमात्र रजिस्ट्रेशन हुआ. वहीं, दो दिनों में लगभग 70 फ्लैटों की रजिस्ट्री हुई. चूंकि, 29 अक्तूबर से जमीन की नयी दर लागू कर दी जायेगी. इसको लेकर भी लोगों में आपाधापी लगी रही. इधर, अवर निबंधक राहुल कुमार चौबे ने बताया कि जमीन की नयी दर 29 अक्तूबर से लागू कर दी जायेगी. इस दिन कोई रजिस्ट्री नहीं होगी. क्योंकि, नयी दर को अपलोड किया जायेगा.
Advertisement
दो दिन में रजिस्ट्री से 13.48 करोड़ रुपये का राजस्व मिला
रांची: धनतेरस के दिन शुक्रवार को रजिस्ट्री कार्यालय में काफी चहल-पहल रही. सुबह से ही यहां रजिस्ट्री करानेवालों की भीड़ लगी थी. इस दिन 224 टोकन काटा गया. दो दिनों में रांची रजिस्ट्री कार्यालय ने सरकार को 13.48 करोड़ रुपये राजस्व दिया. 28 अक्तूबर को नगद के तौर पर दो करोड़ रुपये आया. वहीं, स्टांप […]
रांची: धनतेरस के दिन शुक्रवार को रजिस्ट्री कार्यालय में काफी चहल-पहल रही. सुबह से ही यहां रजिस्ट्री करानेवालों की भीड़ लगी थी. इस दिन 224 टोकन काटा गया. दो दिनों में रांची रजिस्ट्री कार्यालय ने सरकार को 13.48 करोड़ रुपये राजस्व दिया. 28 अक्तूबर को नगद के तौर पर दो करोड़ रुपये आया. वहीं, स्टांप शुल्क से 2.48 करोड़ रुपये मिले.
धनतेरस के दिन नाै करोड़ रुपये राजस्व के रूप में प्राप्त हुआ. इनमें नगद चार करोड़ व स्टांप शुल्क के तौर पर पांच करोड़ रुपये मिले. शुक्रवार को देर रात तक रजिस्ट्री होती रही. लोग रजिस्ट्री कार्यालय में जमे रहे. साथ ही कर्मचारियों ने भी मुस्तैद होकर काम किया. वहीं, शादी का एकमात्र रजिस्ट्रेशन हुआ. वहीं, दो दिनों में लगभग 70 फ्लैटों की रजिस्ट्री हुई. चूंकि, 29 अक्तूबर से जमीन की नयी दर लागू कर दी जायेगी. इसको लेकर भी लोगों में आपाधापी लगी रही. इधर, अवर निबंधक राहुल कुमार चौबे ने बताया कि जमीन की नयी दर 29 अक्तूबर से लागू कर दी जायेगी. इस दिन कोई रजिस्ट्री नहीं होगी. क्योंकि, नयी दर को अपलोड किया जायेगा.
आता-जाता रहा लिंक : शुक्रवार को कंप्यूटर का लिंक आता-जाता रहा. सुबह से लेकर दोपहर तक कई बार लिंक कटने से लोगों को परेशानी हुई. इस वजह से रजिस्ट्री का कार्य धीमा रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement