Advertisement
बाबूलाल मरांडी ने किया आंदोलन का समर्थन, कहा पारा शिक्षकों को वेतनमान दे सरकार
रांची: झारखंड विकास मोरचा के अध्यक्ष सह राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने पारा शिक्षकों के आंदोलन का समर्थन किया है. श्री मरांडी ने शुक्रवार को जयपाल सिंह स्टेडियम में आंदोलनकारी पारा शिक्षकों को संबंधित किया. उन्होंने कहा कि जो पारा शिक्षक योग्यता का मापदंड पूरा करते हैं, सरकार उन्हें समायोजित करे. पारा शिक्षकों […]
रांची: झारखंड विकास मोरचा के अध्यक्ष सह राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने पारा शिक्षकों के आंदोलन का समर्थन किया है. श्री मरांडी ने शुक्रवार को जयपाल सिंह स्टेडियम में आंदोलनकारी पारा शिक्षकों को संबंधित किया. उन्होंने कहा कि जो पारा शिक्षक योग्यता का मापदंड पूरा करते हैं, सरकार उन्हें समायोजित करे. पारा शिक्षकों की मांग पूरी करे, उन्हें वेतनमान दें. राज्य में शिक्षकों की कमी थी, इस कारण अप्रशिक्षित शिक्षक नियुक्त किये गये. इससे झारखंड के बेरोजगार युवकों को रोजगार मिला.
पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में पारा शिक्षकों के लिए नियमावली बनाने की प्रक्रिया शुरू की थी. सरकार पारा शिक्षकों का समायोजन करें. मौके पर संतोष कुमार, सराेज कुमार उपस्थित थे.
पारा शिक्षकों से निदेशक की वार्ता विफल
झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल के साथ झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक की वार्ता हुई. निदेशक पारा शिक्षकों से पहले हड़ताल समाप्त करने के लिए कह रहे थे, जबकि प्रतिनिधिमंडल पहले वेतनमान देने की मांग पर अड़ा था. इस कारण वार्ता विफल हो गयी. इधर, दूसरी अोर पारा शिक्षकों का घेरा-डालो, डेरा-डालो कार्यक्रम शुक्रवार को नौवें दिन भी जारी रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement