Advertisement
धनतेरस पर झूमा बाजार 1414 करोड़ का कारोबार
रांची : रांची सहित पूरे राज्य में धनतेरस पर उम्मीद से अधिक खरीदारी हुई. एक अनुमान के मुताबिक इस मौके पर कारोबार का आंकड़ा लगभग 1414.5 करोड़ रुपये को पार कर गया. अकेले रांची में 396 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ. सोना, चांदी, हीरा, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रोनिक, कैमरा, कंप्यूटर-लैपटॉप, मोबाइल, बरतन, फर्नीचर आदि के बाजारों में […]
रांची : रांची सहित पूरे राज्य में धनतेरस पर उम्मीद से अधिक खरीदारी हुई. एक अनुमान के मुताबिक इस मौके पर कारोबार का आंकड़ा लगभग 1414.5 करोड़ रुपये को पार कर गया. अकेले रांची में 396 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ. सोना, चांदी, हीरा, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रोनिक, कैमरा, कंप्यूटर-लैपटॉप, मोबाइल, बरतन, फर्नीचर आदि के बाजारों में खूब रौनक रही. इस बार भी सर्राफा बाजार ने बाजी मारी. इस बाजार से राज्य में 430 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ. दूसरे नंबर पर ऑटामोबाइल बाजार रहा. दो पहिया, चार पहिया व वाणिज्यिक वाहनों से 416 करोड़ रुपये की बिक्री हुई.
80 से 85 लाख की चार गाड़ियां बिकीं : इस धनतेरस बाजार में 80 से 85 लाख की कीमतों में कुल चार गाड़ियों की डिलिवरी हुई. इसमें ऑडी क्यू-7 मॉडल के दो कार, मर्सिडीज जीएलइ 350 के एक कार और बीएमडब्ल्यू के एक्स-5 मॉडल के एक कार की डिलिवरी हुई. वहीं कुल 40 से 85 लाख की रेंज में तीनों कंपनियों ने कुल 39 गाड़ियों की डिलिवरी की.
मोबाइल-लैपटॉप : दोपहर 12 बजे के बाद से ही मोबाइल व लैपटॉप दुकानों में भीड़ बढ़ गयी. खास कर युवाओं की भीड़ अधिक रही. सबसे अधिक मांग आठ से 18,000 रुपये के मोबाइल हैंडसेट की रही. एक अनुमान के अनुसार रांची समेत पूरे झारखंड में मोबाइल का कारोबार लगभग 32 करोड़ रुपये को पार कर गया. जबकि रांची में 7.36 करोड़ रुपये कारोबार का अनुमान है.
बरतन बाजार. राज्य भर में 102 करोड़ रुपये की हुई खरीदारी, रांची के चर्च रोड में भारी भीड़
बरतन बाजार के मुख्य बाजारों में एक चर्च रोड के अलावा अपर बाजार और अन्य बाजारों में खरीदारों की भारी भीड़ दिखी. कई लोगों ने छठ के लिए भी खरीदारी की. पीतल का सूप, बाल्टी, लोटा आदि की खरीदारी हुई. वहीं किचन के लिए लोगों ने मिक्सी, चूल्हा, कुकर, इंडक्शन की खरीदारी की. इस बाजार में लाेगों ने 102 करोड़ रुपये की खरीदारी हुई.
सर्राफा बाजार. राज्य भर में 430 करोड़ की बिक्री
धनतेरस पर सोना-चांदी, हीरे के साथ-साथ सोना व चांदी के सिक्कों की खूब खरीदारी हुई. पहले से बुकिंग कराये लोगों को परेशानी नहीं हुई. जबकि कई दुकानों में खरीदारी के लिए लोग अपनी बारी का इंतजार करते दिखे. धनतेरस के साथ-साथ लोगों ने लगन को लेकर भी खरीदारी की. इस कारण बिक्री खूब हुई. पूरे साल के दौरान राज्य में इन सामानों का कारोबार लगभग 1,900 करोड़ रुपये का होता है. शुक्रवार को राज्य में लगभग 430 करोड़ रुपये की बिक्री हुई. रांची में लगभग 163.40 करोड़ रुपये के कारोबार होने का अनुमान है.
इलेक्ट्रोनिक. लोगों ने 130 करोड़ रुपये खर्च किये
इलेक्ट्रोनिक बाजार में सबसे अधिक एलइडी टीवी की बिक्री हुई. फाइनांस की आसान सुविधा हाेने से एलइडी के साथ स्मार्ट टीवी की जम कर बिक्री हुई. 32 इंच और उससे अधिक बड़ी स्क्रीन वाले एलइडी की अधिक मांग रही. बड़े साइज के रेफ्रिजरेटर व ऑटोमेटिक वाशिंग मशीन की भी बिक्री खूब हुई. इस बाजार पर लोगों ने राज्य में 130 करोड़ रुपये खर्च किये. जबकि रांची में लगभग 39 करोड़ रुपये खर्च कर डाले. कई लोगों ने एडवांस बुकिंग करा ली थी. इसलिए उन्हें डिलिवरी लेने में अधिक परेशानी नहीं हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement