Advertisement
शहीदों की पत्नियों को सम्मानित करेगी समिति
रांची : न्यू काली पूजा समिति राज्य के वीर शहीदों की पत्नियों को काली पूजा के अवसर पर सम्मानित करेगी एवं दीप जला कर उन्हें श्रद्धांजलि देगी. समिति के मीडिया प्रभारी रोहित शारदा ने बताया कि इस वर्ष पूजा की थीम अजय वर्मा ने तैयार की है. मूर्ति का निर्माण स्थानीय मूर्तिकार जगदीश पाल की […]
रांची : न्यू काली पूजा समिति राज्य के वीर शहीदों की पत्नियों को काली पूजा के अवसर पर सम्मानित करेगी एवं दीप जला कर उन्हें श्रद्धांजलि देगी. समिति के मीडिया प्रभारी रोहित शारदा ने बताया कि इस वर्ष पूजा की थीम अजय वर्मा ने तैयार की है. मूर्ति का निर्माण स्थानीय मूर्तिकार जगदीश पाल की अोर से किया जा रहा है. चंदन नगर के कलाकारों की अोर से विद्युत चालित गेट व साइड लाइट लगाये जायेंगे. साईं डेकोरेटर, डोरंडा द्वारा मैदान की बाहरी एवं भीतरी सज्जा का कार्य किया जा रहा है. वहीं, मीना बाजार भी लगाया जा रहा है.
समिति द्वारा पांच दिवसीय महोत्सव मनाया जायेगा. 29 अक्तूबर को पंडाल का उदघाटन संध्या सात बजे होगा. रात्रि नौ बजे से पूजा एवं रात्रि एक बजे पुष्पांजलि होगी. 30 अक्तूबर से लेकर दो नवंबर तक दिन के 12 बजे से शाम तक भोग का वितरण किया जायेगा. दो नवंबर को चित्रांकन प्रतियोगिता व शाम सात बजे से नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है.
तीन नवंबर को दिन के तीन बजे से भव्य विसर्जन शोभा यात्रा निकाली जायेगी. महोत्सव को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष शंभु गुप्ता, मंत्री अजय घोष, मनोज मालाकार, बबलू दास, मिठु घोष, बप्पा घोष, राजा सिंह, राकेश, प्रह्लाद राम, अमित गुप्ता, बिट्टू घोष, विक्की घोष, नितेश गुप्ता सहित अन्य सदस्य सहयोग कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement