Advertisement
जीएसटी में चार्टर्ड एकाउंटेंट्स की अहम भूमिका : वरुण सेठी
रांची : दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की रांची शाखा ने बुधवार को जीएसटी से संबंधित तैयारी और टेक्नोलॉजी विषय पर सेमिनार का आयोजन किया. मौके पर टैली सॉल्यूशन के प्रोडक्शन डायरेक्टर वरुण सेठी ने कहा कि वर्तमान में जो भी एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर काम कर रहा है, जीएसटी लागू होने के बाद इसमें […]
रांची : दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की रांची शाखा ने बुधवार को जीएसटी से संबंधित तैयारी और टेक्नोलॉजी विषय पर सेमिनार का आयोजन किया. मौके पर टैली सॉल्यूशन के प्रोडक्शन डायरेक्टर वरुण सेठी ने कहा कि वर्तमान में जो भी एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर काम कर रहा है, जीएसटी लागू होने के बाद इसमें बदलाव करना होगा. जीएसटी में चार्टर्ड एकाउंटेंट्स की अहम भूमिका होगी. टैली सॉल्यूशन के रीजनल सेल्स हेड प्रदीप भौमिक ने कहा कि टैली को सरकार ने जीएसटी लागू करने के लिए सॉफ्टवेयर से संबंधित महत्वपूर्ण कमेटी में स्थान दिया है.
इंस्टीट्यूट के रांची शाखा के अध्यक्ष सीए मनीष जैन ने कहा कि अभी देश में एकाउंटिंग के लिए टैली अधिक पसंद किया जा रहा है. यही कारण है कि हर वर्ग में इसका प्रयोग आसानी से किया जाता है. इस अवसर पर सीए मनीषा बियानी, सीए बिनोद कुमार पांडेय, सीए महेंद्र कुमार जैन, सीए विकास कुमार आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement