21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुकम में फ्लैट के लिए 30 तक जमा करें राशि, अन्यथा आवंटन होगा रद्द

162 लाभुकों का चयन हुआ है मधुकम खादगढ़ा में फ्लैट देने के लिए 30 लाभुकों ने जमा करायी राशि, 132 ने न राशि जमा की न आवेदन दिया रांची : मधुकम खादगढ़ा में बने बीएसयूपी अावास में फ्लैट का अावंटन करने के बाद भी वाल्मीकि नगर के लोगों ने आवंटन राशि जमा नहीं की है. […]

162 लाभुकों का चयन हुआ है मधुकम खादगढ़ा में फ्लैट देने के लिए
30 लाभुकों ने जमा करायी राशि, 132 ने न राशि जमा की न आवेदन दिया
रांची : मधुकम खादगढ़ा में बने बीएसयूपी अावास में फ्लैट का अावंटन करने के बाद भी वाल्मीकि नगर के लोगों ने आवंटन राशि जमा नहीं की है. इस पर नगर निगम ने सख्त कदम उठाया है. सोमवार को निगम के कार्यपालक पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार ने लाभुकों को अंतिम नोटिस जारी किया है. नोटिस में कहा गया है कि वे 30 अक्तूबर तक लाभुक अंशदान की 35 हजार की राशि जमा कर दें. अन्यथा उनके आवंटन को रद्द कर दिया जायेगा. नगर निगम द्वारा वाल्मीकि नगर के 162 लाभुकों का चयन मधुकम में फ्लैट देने के लिए किया गया है. इसमें से केवल 30 लाभुकों ने अंशदान की 35 हजार की राशि निगम में जमा की है. बाकी के 132 ने न तो राशि जमा की है और न ही इस संबंध में निगम में कोई आवेदन दिया है.
सही तरीके से जमा करें नक्शा : नगर आयुक्त
रांची. रांची नगर निगम द्वारा छोटे नक्शों की स्वीकृति का कार्य आर्किटेक्टों को सौंप दिया गया है. अब ऐसे नक्शों का निष्पादन ऑनलाइन ही होगा, लेकिन सॉफ्टवेयर में हो रही गड़बड़ी के कारण नक्शा निष्पादन आर्किटेक्टों के लिए चुनौती बन गया है. नक्शा निष्पादन में आ रही अड़चन को देखते हुए सोमवार को आर्किटेक्टों का प्रतिनिधिमंडल नगर आयुक्त प्रशांत कुमार से मिला.
इस दौरान आर्किटेक्टों ने बताया कि ऑनलाइन नक्शा जमा करने के बाद ऐसे नक्शे को रिजेक्ट किया जा रहा है. इस पर नगर आयुक्त ने कहा कि आर्किटेक्ट नक्शे के प्री डीपीआर को सर्वप्रथम अपलोड करें. उसके बाद ही नक्शे का निबटारा किया जा सकता है. नगर आयुक्त ने यह भी कहा कि अगर उन्हें किसी तरह की परेशानी हों तो वे निवेशन शाखा के अभियंताओं व टाउन प्लानर से भी मिल सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें