21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्राइबल यूनिवर्सिटी का गठन शीघ्र : राज्यपाल

रांची. झारखंड में जल्द ही ट्राइबल यूनिवर्सिटी का गठन होगा. इस दिशा में काम चल रहा है. ट्राइबल यूनिवर्सिटी बनने से जनजातीय भाषाओं का तेज गति से विकास होगा. उक्त बातें राज्यपाल द्रौपदी मुरमू ने कही. वे शनिवार को जमशेदपुर के सिदगोड़ा टाउन हॉल में आयोजित ऑल इंडिया संताली राइटर्स एसोसिएशन के सम्मेलन में बतौर […]

रांची. झारखंड में जल्द ही ट्राइबल यूनिवर्सिटी का गठन होगा. इस दिशा में काम चल रहा है. ट्राइबल यूनिवर्सिटी बनने से जनजातीय भाषाओं का तेज गति से विकास होगा. उक्त बातें राज्यपाल द्रौपदी मुरमू ने कही. वे शनिवार को जमशेदपुर के सिदगोड़ा टाउन हॉल में आयोजित ऑल इंडिया संताली राइटर्स एसोसिएशन के सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहीं थी.

उन्होंने कहा कि हमें हर भाषा-संस्कृति को समझना चाहिए, लेकिन अपनी मातृभाषा को नहीं भूलना चाहिए. अपनी भाषा व लिपि काे व्यवहार में लाना भी हमारा पहला दायित्व होना चाहिए. राज्यपाल ने कहा कि हमें बेटा-बेटी पर फर्क नहीं करना चाहिए.

दोनों को शिक्षित करना चाहिए. उन्होंने कहा कि आदिवासी धार्मिक स्थल जाहेरथान की चहारदीवारी कर सुरक्षित करने की जरूरत है. कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने साहित्यकारों को सम्मानित किया. इस अवसर पर टाटा स्टील के अनिल उरांव, रवींद्रनाथ मुरमू, सांसद विद्युत वरण महतो, विकास मुखर्जी, जदूमनी बेसरा, गंगाधर हांसदा, सूर्यसिंह बेसरा, मंगल माझी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें