एक ट्रांसफर स्टेशन मोरहाबादी में बन गया है. बाकी के ट्रांसफर स्टेशन जैसे-जैसे बनेंगे, वैसे-वैसे कंपनी नये-नये वार्डों में सफाई का कार्य शुरू करती जायेगी.
Advertisement
रांची में देश का सबसे हाइटेक डंपिंग यार्ड
रांची: रांची नगर निगम व एसेल इंफ्रा द्वारा बनाये जा रहे मिनी ट्रांसफर स्टेशन (डंपिंग यार्ड) के विरोध को देखते हुए गुरुवार को नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने कहा कि राजधानी में हाइटेक डंपिंग यार्ड बनाये जा रहे हैं. इससे न तो बदबू निकलेगी और न ही यहां कूड़ा-कचरा बिखरा मिलेगा. शहर के लोग जानकारी […]
रांची: रांची नगर निगम व एसेल इंफ्रा द्वारा बनाये जा रहे मिनी ट्रांसफर स्टेशन (डंपिंग यार्ड) के विरोध को देखते हुए गुरुवार को नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने कहा कि राजधानी में हाइटेक डंपिंग यार्ड बनाये जा रहे हैं. इससे न तो बदबू निकलेगी और न ही यहां कूड़ा-कचरा बिखरा मिलेगा. शहर के लोग जानकारी के अभाव में इसका विरोध कर रहे हैं, जो सही नहीं है.
श्री कुमार ने कहा कि इस तरह के ट्रांसफर स्टेशन केवल कोलकाता में हैं. यहां के ट्रांसफर स्टेशन तो कोलकाता से भी हाइटेक हैं. इसलिए शहरवासी निगम के काम में सहयोग करें. उन्होंने कहा कि राजधानी में कुल 17 ट्रांसफर स्टेशन बनाये जाने हैं.
दिखने में लगेगा पेट्रोल पंप जैसा : नगर आयुक्त ने कहा कि इन ट्रांसफर स्टेशनों के मॉडल को कोई भी व्यक्ति देख सकता है. यहां कूड़े को पूरी तरह से पैक करके कॉम्पैक्टर में रखा जाता है. पैक रहने के कारण किसी प्रकार की बदबू भी नहीं निकलती है. बाहर से देखने में यह पूरी तरह से पेट्रोल पंप जैसा लगता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement