Advertisement
शर्तें पूरी हाेने पर ही देवघर में बनेगा एम्स
रांची: पांच सदस्यीय कमेटी ने 8 व 9 सितंबर तक देवघर में प्रस्तावित एम्स के लिए स्थल निरीक्षण किया था. टीम ने देवघर के देवीपुर का दौरा किया, जहां प्रस्तावित एम्स के लिए 287 एकड़ भूमि चिह्नित की गयी है. टीम सदस्यों ने अपनी रिपोर्ट केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को भेज दी है. इसके बाद झारखंड […]
रांची: पांच सदस्यीय कमेटी ने 8 व 9 सितंबर तक देवघर में प्रस्तावित एम्स के लिए स्थल निरीक्षण किया था. टीम ने देवघर के देवीपुर का दौरा किया, जहां प्रस्तावित एम्स के लिए 287 एकड़ भूमि चिह्नित की गयी है. टीम सदस्यों ने अपनी रिपोर्ट केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को भेज दी है. इसके बाद झारखंड के स्वास्थ्य विभाग से एम्स के लिए निर्धारित मानदंड की शर्तों का उल्लेख करते हुए कमेटी ने जवाब मांगा है. कहा गया है कि जवाब मानदंड के अनुरूप होने पर ही देवघर में एम्स स्थापना पर निर्णय लिया जा सकेगा. इधर, विभाग द्वारा टीम के लिए जवाब तैयार किया जा रहा है. बताया गया कि एक से दो दिनों में जवाब तैयार कर भेज दिया जायेगा.
पांच सदस्यीय कमेटी में ये थे शामिल : प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के संयुक्त सचिव सुनील शर्मा, निदेशक सुदीप श्रीवास्तव, एम्स के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ डीके शर्मा, सीबीडी के आर्किटेक्ट राजीव कनौजिया, पीजीआइएमइआर चंडीगढ़ के पीएस सैनी.
ये जानकारियां मांगी गयी हैं सरकार से
एम्स के लिए प्रस्तावित जमीन सभी बाधाओं से दूर होनी चाहिए. भूमि को लेकर किसी प्रकार का विवाद नहीं होना चाहिए.
प्रस्तावित साइट के समीप एनएच होना चाहिए और सरकार यदि बनवा रही है, तो कबतक बनेगा? एनएच को फोर लेन में भी परिवर्तित किया जायेगा या नहीं?
यदि एनएच सड़क बन रही है, तो वहां ओवर ब्रिज भी होना चाहिए. प्रस्तावित साइट के समीप ओवर ब्रिज बनाने की योजना है या नहीं?
देवघर में जलापूर्ति की क्या व्यवस्था है और कितने लोगों को 24 घंटे जलापूर्ति की जा सकती है?
देवघर में बिजली आपूर्ति की क्या व्यवस्था है और क्या वहां 24 घंटे आपूर्ति की जाती है?
साइट के समीप बन रहे रेलवे ओवर ब्रिज की अद्यतन स्थिति क्या है?
देवघर में प्रस्तावित कॉमर्शियल एयरपोर्ट साइट की अद्यतन स्थिति क्या है? कब तक यहां से कॉमर्शियल विमान सेवा आरंभ होगी?
देवघर में कितने सीबीएसइ, आइसीएसइ स्कूल, कितने कॉलेज और किस श्रेणी के कितने होटल हैं? प्रस्तावित स्थल के समीप कोई प्रदूषण फैलाने वाला उद्योग लगाने का भी प्रस्ताव है क्या? इसके बाबत विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी जाये़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement