21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा: प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में बोले प्रदेश अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं के बलिदान से बनी है भाजपा सरकार

रांची:भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि कार्यकर्ताओं के बलिदान से ही केंद्र और राज्य में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है. पार्टी को शिखर पर पहुंचाने में कार्यकर्ताओं का अहम योगदान है. केंद्र और राज्य की सरकार ने जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू […]

रांची:भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि कार्यकर्ताओं के बलिदान से ही केंद्र और राज्य में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है. पार्टी को शिखर पर पहुंचाने में कार्यकर्ताओं का अहम योगदान है. केंद्र और राज्य की सरकार ने जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं. संगठन और सरकार का फोकस पूरी तरह से गरीबों पर है. श्री गिलुवा मंगलवार को हरमू स्थित स्वागत हॉल में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे.
लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि राष्ट्रीय परिषद के निर्णय के आलोक में भाजपा पंडित दीन दयाल उपाध्याय के जन्मशती वर्ष को गरीब कल्याण वर्ष के रूप में मना रही है. कार्यकर्ता जिला से लेकर बूथ स्तर तक कार्यक्रम आयोजित कर सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचायें. उन्होंने कहा कि लोकसभा व विधानसभा क्षेत्र में जहां-जहां पर पार्टी के उम्मीदवार को कम मत मिले थे, वैसी जगहों पर संगठन को मजबूत करना जरूरी है. अगर संगठन मजबूत रहा तो आनेवाले दिनों में भी केंद्र व राज्य में भाजपा की सरकार बनी रहेगी. बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह, प्रदेश प्रभारी त्रिवेंद्र सिंह रावत, सह प्रभारी राम विचार नेताम, मुख्यमंत्री रघुवर दास, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत, सांसद कड़िया मुंडा समेत पार्टी के सांसद, विधायक के साथ-साथ प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य मौजूद थे.
झारखंड को स्किल्ड बनाने में जुटी है सरकार : रघुवर
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि सरकार झारखंड को स्किल्ड बनाने में जुटी है. इसी को ध्यान में रख कर स्किल सखी व कारीगर यूनिवर्सिटी योजना शुरू करने की तैयारी की जा रही है. सरकार ने 30 लाख लोगों को स्किल बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. श्री दास ने कहा कि वर्ष 2022 तक राज्य में कोई भी बेघर नहीं रहेगा. वर्ष 2020 तक किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार प्रयासरत है. सरकार पंडित दीन दयाल उपाध्याय की सोच को फोकस कर हर हाथ को काम, हर खेत को पानी देने को लेकर प्रयासरत है. उन्होंने कहा कि राज्य में क्षेत्रीय व सामाजिक असंतुलन को दूर करते हुए विकास की गति को तीव्र किया जा रहा है. हमें इस दशक को विकास का दशक बनाने का संकल्प लेना चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के कल्याण का बीड़ा उठाते हुए कई कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की है. उन्होंने कहा कि पहले झारखंड को घोटाले के नाम से जाना जाता था. पिछले 22 माह में राज्य में विकास की छवि बनी है. इस दौरान सरकार पर दाग भी नहीं लगा है. उज्ज्वला योजना के तहत सरकार गरीबों को अगले चार साल में 6.5 लाख लोगों को गैस कनेक्शन व चूल्हा देगी. इस वित्तीय वर्ष में 2.5 लाख लोगों को गैस कनेक्शन व चूल्हा दिया जायेगा.
मंच पर गिर पड़े सौदान सिंह : बैठक के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह मंच पर गिर पड़े. प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा अध्यक्षीय भाषण दे रहे थे. इसी दौरान सौदान सिंह पहुंचे. वे मंच पर पहुंच कर पीछे की कुरसी पर बैठ गये. इस पर अगली पंक्ति में बैठे पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा व सांसद कड़िया मुंडा उन्हें आगे आने का आग्रह करने लगे. कड़िया मुंडा श्री सिंह का हाथ पकड़ कर आगे बुलाने लगे. इसके बाद कार्यकर्ता सौदान की कुरसी हटा आगे लगाने लगे. इसका ध्यान श्री सिंह को नहीं रहा. वे कुरसी पर बैठने लगे और मंच पर गिर पड़े. इसके बाद उन्हें उठा कर अगली पंक्ति में बैठाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें