Advertisement
सरकारी स्कूलों में खेल को मिलेगी प्राथमिकता
रांची : मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने कहा कि सभी सरकारी स्कूलों में खेल को प्राथमिकता दी जाये, ताकि ग्रामीण बच्चों को खेल के क्षेत्र में प्रोत्साहित किया जा सके. उन्होंने कहा कि ऐसे खिलाड़ियों की सूची तैयार करें जिन्होंने ओलंपिक/एशियन गेम्स/ नेशनल गेम्स में भाग लिया है या अवार्ड हासिल किया है ताकि उन्हें […]
रांची : मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने कहा कि सभी सरकारी स्कूलों में खेल को प्राथमिकता दी जाये, ताकि ग्रामीण बच्चों को खेल के क्षेत्र में प्रोत्साहित किया जा सके. उन्होंने कहा कि ऐसे खिलाड़ियों की सूची तैयार करें जिन्होंने ओलंपिक/एशियन गेम्स/ नेशनल गेम्स में भाग लिया है या अवार्ड हासिल किया है ताकि उन्हें झारखंड के बच्चों को प्रशिक्षण देने के लिए कोच के रूप में नियुक्त किया जा सके.
उन्होंने कहा कि नेशनल गेम्स अथवा इंटरनेशनल गेम्स में भाग लेने के लिए चयनित छात्रों को राष्ट्रीय स्तर के खेल अकादमियों में दो महीने का विशेष प्रशिक्षण देने की भी व्यवस्था हो. मुख्य सचिव ने कहा कि ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने देश व राज्य को खेलों के विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलायी है, वे आज दैनिक मजदूरी कर अपना पेट पालने को मजबूर हैं. उनके लिये खिलाड़ी पेंशन योजना बनाने का निर्देश दिया है, ताकि उनका पेट चल सके. मुख्य सचिव सोमवार को पर्यटन, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग की समीक्षा बैठक कर रहीं थी.
मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य में खेल को बढ़ावा देने के लिये खेल व खिलाड़ियों के लिए विशेष कार्य योजना बनायी जाये. उन्होनें कहा कि नेशनल टीम के लिए चयनित खिलाड़ियों को अलग से डाइट फूड फंड आवंटित करें, ताकि वे शारीरिक रूप से सक्षम हो सकें.
उन्होंने हर साल नेशनल गेम की तर्ज पर राज्य स्तरीय खेल के आयोजन कराने का भी निर्देश दिया. बैठक के दौरान विभाग द्वारा बताया गया कि वर्तमान में खेल यूनिवर्सिटी में कुल 78 बच्चे विभिन्न खेलों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं . इस वर्ष 250 बच्चों के नामांकन का लक्ष्य विभाग की ओर से रखा गया है.
मैपिंग करें, टूरिज्म स्पॉट को विकसित करना सुनिश्चित करें : मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि पर्यटन स्थलों में जितनी भी आधारभूत संरचनाएं है, उनकी मैपिंग करें तथा सुनिश्चित करें कि टूरिज्म स्पॉट को किस प्रकार विकसित किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि आधारभूत संरचनाओं के रखरखाव एवं उनके संचालन हेतू जेटीडीसी को सशक्त बनाया जाये ताकि राज्य में टूरिज्म को बढ़ावा दिया जा सके. उन्होंने कहा कि टूरिज्म की ब्रांडिंग हेतू एक डॉक्यूमेंट्री बनायें तथा किसी बड़े सेलिब्रिटी को इसमें शामिल करें. उन्होंने टूरिज्म के लिए अलग से इनवेस्टर समिट का प्रस्ताव भी तैयार करने को कहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement