21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विपक्षी दलों के हमलों का करारा जवाब देगी भाजपा

रांची: भूमि अधिग्रहण व सीएनटी-एसपीटी एक्ट में किये गये संशोधन के खिलाफ विपक्ष की ओर से सरकार पर लगातार किये जा रहे हमले का भाजपा करारा जवाब देगी. इस मुद्दे पर 18 अक्तूबर को होनेवाली भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में विचार-विमर्श कर आगे की रणनीति बनायी जायेगी. यह निर्णय सोमवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय […]

रांची: भूमि अधिग्रहण व सीएनटी-एसपीटी एक्ट में किये गये संशोधन के खिलाफ विपक्ष की ओर से सरकार पर लगातार किये जा रहे हमले का भाजपा करारा जवाब देगी. इस मुद्दे पर 18 अक्तूबर को होनेवाली भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में विचार-विमर्श कर आगे की रणनीति बनायी जायेगी. यह निर्णय सोमवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में हुई प्रदेश कोर कमेटी की बैठक में लिया गया. बैठक में केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का भी निर्णय लिया गया.
बैठक में निर्णय लिया गया कि पार्टी एक वर्ष तक पंडित दीन दयाल उपाध्याय का जन्मशताब्दी वर्ष मनायेगी. हर हाथ को काम और हर खेत को पानी देने के उद्देश्य से जिला से मंडल स्तर तक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. मंडल स्तर पर फुटबॉल, हॉकी आदि खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित कर लोगों को सरकार की ओर से चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जायेगी. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने की. बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह, प्रदेश प्रभारी त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रदेश सह प्रभारी राम विचार नेताम, मुख्यमंत्री रघुवर दास, केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा, ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र कुमार राय मौजूद थे.
बिरसा मुंडा की जयंती पर बड़ी रैली का आयोजन : बैठक में निर्णय लिया गया कि भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर 15 नवंबर को प्रदेश स्तर पर बड़ी रैली का आयोजन किया जायेगा. प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने बताया कि सरकार की ओर से निकलने वाली इस रैली में भाजपा कार्यकर्ता भी शामिल होंगे. तीन दिनों तक आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के दौरान पार्टी कार्यकर्ता सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं और सरकार की उपलब्धियों की जानकारी आम लोगों को देंगे. इसी प्रकार जिलों व मंडलों में भी रैली निकाली जायेगी.
लगाये गये पोस्टर व बैनर : कार्यसमिति की बैठक को लेकर भाजपा रांची महानगर की ओर से पूरी तैयारी की गयी है. हरमू अरगोड़ा चौक से न्यू मार्केट चौक तक पार्टी का पोस्टर, बैनर व झंडा लगाया गया है. कार्यसमिति की बैठक में आनेवाले प्रतिनिधियों का स्वागत भाजपा महिला मोरचा की ओर से किया जायेगा.
पार्टी ने तय की आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा : प्रदेश भाजपा की ओर से आगामी छह माह के कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गयी है. इसके तहत छह दिसंबर को डॉ भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि मनायी जायेगी. वहीं 11 फरवरी को पंडित दीन दयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि को समर्पण दिवस और 23 जून को श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें