21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गो एयरवेज का विमान खराब नाराज यात्रियों ने किया हंगामा

रांची: गो एयरवेज का विमान जी8-385 अपने निर्धारित समय पर दोपहर 2.50 बजे पहुंचना था, लेकिन वह दोपहर साढ़े तीन बजे पहुंची. इसके बाद इंजीनियरों ने विमान की रूटीन जांच की. इसी दौरान पता चला कि विमान के इंजन में तकनीकी खराबी है. इस दौरान यात्रियों को विमान में बैठा दिया गया है. बाद में […]

रांची: गो एयरवेज का विमान जी8-385 अपने निर्धारित समय पर दोपहर 2.50 बजे पहुंचना था, लेकिन वह दोपहर साढ़े तीन बजे पहुंची. इसके बाद इंजीनियरों ने विमान की रूटीन जांच की. इसी दौरान पता चला कि विमान के इंजन में तकनीकी खराबी है. इस दौरान यात्रियों को विमान में बैठा दिया गया है. बाद में यात्रियों को जानकारी दी गयी कि विमान में तकनीकी खराबी आ गयी है, इसलिए विमान विलंब से उड़ान भरेगा.
रनवे पर जाने के बाद रोक दिया गया विमान : यात्री विवेक, सहजाद हुसैन व देवव्रत ने बताया कि विमान के 170 यात्री विमान में बैठ चुके थे. शाम साढ़े चार बजे विमान का दरवाजा बंद हो गया और वह रनवे की अोर जाने लगा. इसी बीच पायलट ने घोषणा की कि तकनीकी खराबी आ गयी है. यात्री विमान में ही बैठे रहें. खराबी को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है.

इसके बाद यात्री दो घंटे तक विमान में बैठे रहे. इसके बाद पायलट ने पुन: घोषणा की कि विमान में बड़ी खराबी आ गयी है. इसलिए विमान नहीं उड़ सकता है. इस बीच विमान की सभी लाइटें बंद हो गयीं. सभी यात्रियों को विमान से उतार कर टर्मिनल बिल्डिंग में भेज दिया गया. साथ ही कहा गया कि दूसरा विमान मंगाया जा रहा है.

विमान के नहीं उड़ने पर फूटा यात्रियाें का गुस्सा : शाम साढ़े सात बजे से गो एयरवेज की ओर से घोषणा की गयी कि वैकल्पिक व्यवस्था नहीं हो सकती है. जो यात्री कल जाना चाहते हैं, उन्हें कल भेजा जायेगा, जो पैसा चाहते हैं, उन्हें पैसा वापस कर दिया जायेगा. इतना सुनते ही यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. इस दौरान एयरवेज के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ धक्कामुक्की भी की. सीआइएसएफ के बीच वचाव के बाद हंगामा शांत हुआ.
वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही थी, जो नहीं हो सकी. अब यात्रियों को शनिवार को भेजा जायेगा. रात में रुकने के लिए ग्रीन एकर्स होटल में व्यवस्था की गयी है. इधर, 13 यात्रियों ने अपना टिकट रिफंड करा लिया.
सुशील, स्टेशन मैनेजर,
गो एयरवेज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें