18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस काम करता हूं, असफलता की नहीं सोचता : कार्डिनल

रांची: कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो 15 अक्तूबर को 77 वर्ष के हो जायेंगे. अपने जन्मदिन की पूर्व संध्या पर आर्चबिशप हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कार्डिनल ने कहा कि सब कुछ ईश्वर की कृपा है़ इन वर्षों में कई सपने देखे, जिनमें से कई पूरे हुए और कई पूरे होने बाकी है़ं रांची […]

रांची: कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो 15 अक्तूबर को 77 वर्ष के हो जायेंगे. अपने जन्मदिन की पूर्व संध्या पर आर्चबिशप हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कार्डिनल ने कहा कि सब कुछ ईश्वर की कृपा है़ इन वर्षों में कई सपने देखे, जिनमें से कई पूरे हुए और कई पूरे होने बाकी है़ं रांची में सीबीसीआइ के मेडिकल कॉलेज व अस्पताल खोलने का सपना देखा था, जिसका कार्य प्रगति पर है़.

अब इसके खुलने का इंतजार है़ आध्यात्मिक दृष्टिकोण से राजाउलातू चर्च को माइनर बसेलिका का दर्जा मिलना भी एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है़ इसका उदघाटन आठ दिसंबर को किया जायेगा़ वह रांची में एक इंजीनियरिंग व एक लॉ कॉलेज चाहते है़ं एक सुगठित मसीही समुदाय का सपना देखते है़ं चाहते हैं कि हर क्षेत्र में लोग उत्कृष्ट प्रदर्शन करे़ं उनका काम प्रयास करना है़ वे असफलता की बात नहीं सोचते़

गुमला के एक सामान्य कृषक परिवार में जन्म
कार्डिनल टोप्पो का जन्म 15 अक्तूबर 1939 को झड़गांव, गुमला में एक सामान्य मसीही उरांव कृषक परिवार में हुआ़ गांव के स्कूल में प्राथमिक शिक्षा पाने के बाद संत जेवियर्स कॉलेज, रांची से बीए की परीक्षा उत्तीर्ण की़ रांची विवि से इतिहास में एमए किया़ संत अलबर्ट कॉलेज, रांची व उरबानियन विवि रोम में धर्मशिक्षा ली़ स्विटजरलैंड में पुरोहिताभिषेक हुआ़ इसके बाद बतौर सहायक शिक्षक तोरपा के संत जोसफ स्कूल में कार्य शुरू किया़ वहां लीवंस वोकेशन सेंटर के संस्थापक निदेशक बने़ सात अक्तूबर 1978 में दुमका के बिशप बने. वहीं 25 अगस्त 1985 को रांची के आर्चबिशप बनाये गये़ 28 सितंबर 2003 में कार्डिनल बने़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें