रांची: 12454 नयी दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस में गुरुवार को फिर से चोरी हो गयी. डोरंडा थाना क्षेत्र के मणिटोला निवासी ताजउद्दीन खालिद की पत्नी हाजरा खातून का बैग लेकर चोर भाग गये. इस ट्रेन की कोच संख्या ए थ्री की बर्थ संख्या 29, 30 व 31 से वह परिवार के साथ अा रही थीं. वह […]
रांची: 12454 नयी दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस में गुरुवार को फिर से चोरी हो गयी. डोरंडा थाना क्षेत्र के मणिटोला निवासी ताजउद्दीन खालिद की पत्नी हाजरा खातून का बैग लेकर चोर भाग गये. इस ट्रेन की कोच संख्या ए थ्री की बर्थ संख्या 29, 30 व 31 से वह परिवार के साथ अा रही थीं. वह लोअर बर्थ में अपना बैग लेकर सोयी हुई थीं. उन्होंने संभावना व्यक्त की, कि गढ़वा स्टेशन के समीप बैग की चोरी हुई है.
महिला हाजरा खातून ने बताया कि मेरी नींद खुली तो मैंने अपने परिवार के साथ बैग खोजने का प्रयास किया, लेकिन नहीं मिला. बैग में मेरे पति का पर्स, नकद 5000 रुपये, दो मोबाइल (एक सैमसंग व दूसरा एचटीसी) थे. इसके अलावा मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, रेलवे टिकट सहित अन्य सामान थे.
बैग में लगभग 30 हजार रुपये के सामान थे. उनके पति ताजउद्दीन अपने परिवार को रांची में छोड़ कर गुरुवार को अजमेरशरीफ एक्सप्रेस से जयपुर लौटनेवाले थे, उनका टिकट भी उसी मोबाइल में था. इस संबंध में उन्होंने रांची जीआरपी में मामला दर्ज कराया है. उन्होंने रेलवे के वरीय अधिकारियों से इस मामले में हस्तक्षेप कर सामान की बरामदगी की मांग की. मालूम हो कि ठीक एक सप्ताह पहले इसी ट्रेन में अरिंदम मुखर्जी की पत्नी के दो लाख रुपये मूल्य के सामान की चोरी हो गयी थी. हाल के दिनों में राजधानी एक्सप्रेस में चोरी की कई घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे यात्री परेशान हो गये हैं. आज तक इस ट्रेन में चोरी का उद्भेदन नहीं हो सका है.
ट्रेन में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जायेगी
ट्रेन में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जायेगी, ताकि चोरी की घटना पर अंकुश लग सके. हमलोग इसके लिए सघन अभियान भी चलायेंगे, ताकि चोर पकड़े जा सकें अौर घटना का उद्भेदन हो सके. विशेषकर रात में ट्रेन की सुरक्षा व्यवस्था अौर कड़ी की जायेगी, ताकि यात्री निर्भीक होकर यात्रा कर सकें.
मनोज अखौरी, डीआरएम धनबाद रेल मंडल