बिशुनपुरा(गढ़वा): बिशुनपुरा थाना के संध्या गांव निवासी मंजीत मेहता (12) की मौत 11 हजार वोल्ट के गिरे तार के संपर्क में आने से हो गयी. घटना गुरुवार सुबह की है़ घटना के विरोध में लोगों ने शव के साथ बिशुनपुरा-मझिआंव-रमना मार्ग को जाम कर दिया. बाजार भी बंद करा दिया. इस कारण सुबह नौ बजे से लेकर दोपहर साढ़े तीन बजे तक आवागमन ठप रहा़ आक्रोशित बिशुनपुरावासी मृतक के परिजनों को डेढ़ लाख रुपये मुआवजा देने और जर्जर तार को दुरुस्त करने की मांग कर रहे थे.
पुलिस के समझाने के बाद भी ग्रामीणों ने शव को उठने नहीं दिया. छह घंटे बाद प्रभारी बीडीओ गुलाम समदानी के आश्वासन के बाद जाम समाप्त हुआ.
आठ दिनों से गिरा था तार : 11 हजार वोल्ट का तार आठ दिनों से गिरा हुआ था. ग्रामीणों ने कहा कि उन्होंने इसकी सूचना विभाग को भी दी थी, लेकिन न तो तार को ठीक किया गया और न ही उक्त तार में करंट का प्रवाह रोका गया. परिजनों ने बताया िक गुरुवार सुबह आठ बजे मंजीत शौच करने के लिए जा रहा था. इसी दौरान तार पर उसका पैर पड़ गया और उसकी करंट से मौत हो गयी. साढ़े छह घंटे तक जाम रहने के बावजूद कोई भी बिजली विभाग का अधिकारी नहीं आया. अंतत: बिजली विभाग की ओर से बीडीओ के जिम्मा लेने के बाद ग्रामीणों ने आंदोलन समाप्त किया.