रांची:राज्य के हाजियों का अंतिम जत्था शनिवार को रांची पहुंचा. पहला विमान सुबह 9.45 बजे तथा दूसरा विमान दोपहर 12 बजे हाजियों को लेकर पहुंचा. पहलेे विमान में 97 हाजी व एक बच्ची तथा दूसरे विमान में 137 हाजी सवार थे. जत्थे में रांची के अलावा धनबाद, बोकारो, लातेहार, गढ़वा, देवघर, पूर्वी व पश्चिमी सिंहभूम समेत अन्य जिलों के हाजी थे.
अंतिम जत्थे के पहुंचने के साथ ही हजयात्रा 2016 का समापन हो गया. इस बार राज्य से 2758 लोग हजयात्रा पर गये थे, जिसमें से दो का इंतकाल हो गया था. वहीं एक हाजी की तबीयत खराब है. दो हाजी दिल्ली में ही रूक गये हैं.
हज कमेटी के प्रवक्ता खुर्शीद हसन रूमी ने कहा कि सभी के सहयोग से हजयात्रा का अच्छी तरह से संचालन हो गया. इस वर्ष जो कमी रह गयी थी उसे अगले वर्ष दूर कर दी जायेगी. उधर, हाजियों का स्वागत करने के लिए हज टरमिनल में नुरुल होदा, शौकत अली, हाजी सरफराज सुडडु, जबीउल्लाह, हाजी खुर्शीद अनवर,नासीर, तनवीर आलम, तारिक अनवर,डॉ मुस्तफी, डॉ जसीम आजाद, हाजी इजहारूल हक, फारुख अंसारी, अख्तर रिजवी,मुन्ना, सरफराज अहमद,तौफिक, रिंकू सहित हज वोलेंटियर कमेटी के सदस्य , अंजुमन इसलामिया के महासचिव हाजी मोख्तार अहमद समेत कई लोग मौजूद थे.