25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रातू: अपराधियों ने बैंककर्मियों को बंधक बनाया, ग्रामीण बैंक से साढ़े चार लाख की डकैती

सुनियोजित ढंग से अपराधियों ने बैंक में डकैती की. आसपास के दुकानदारों को घटना की भनक तक नहीं लगी. अपराधी हेलमेट पहन कर बैंक के अंदर घुसे थे, ताकि उनकी पहचान नहीं हो सके. विंडंबना यह है कि ग्रामीण बैंक की इस शाखा में किसी गार्ड की भी तैनाती नहीं रहती है. रांची/रातू: रातू थाना […]

सुनियोजित ढंग से अपराधियों ने बैंक में डकैती की. आसपास के दुकानदारों को घटना की भनक तक नहीं लगी. अपराधी हेलमेट पहन कर बैंक के अंदर घुसे थे, ताकि उनकी पहचान नहीं हो सके. विंडंबना यह है कि ग्रामीण बैंक की इस शाखा में किसी गार्ड की भी तैनाती नहीं रहती है.
रांची/रातू: रातू थाना क्षेत्र के काठीटांड़ चौक स्थित झारखंड ग्रामीण बैंक की शाखा से छह अपराधियों ने 4,38, 878 रुपये की डकैती कर ली. इससे पहले अपराधियों ने बैंक कर्मियों और अन्य लोगों को हथियार के बल पर फिल्मी अंदाज में बंधक बना लिया. घटना गुरुवार दिन करीब एक बजे की है. अपराधी बैंक में हेलमेट पहन कर पहुंचे थे. हथियारों से लैस तीन अपराधी बैंक में घुस गये.

ग्राहकों और बैंक कर्मियों को जान से मारने की धमकी देकर एक कोने में बैठा दिया. घटना के दौरान बैंक में मैनेजर के अलावा तीन कर्मी मौजूद थे. जब एक कर्मी सुजीत कुमार ने घटना का विरोध किया, तब अपराधियों ने उसके साथ मारपीट भी की. बाद में अपराधी एक कर्मी को हथियार के बल पर कैश काउंटर के पास ले गया. वहां रखे तीन लाख 36 हजार नौ सौ 78 रुपये काले रंग के बैग में डलवाया.

इसके बाद लॉकर रूम खुलवा कर दराज में रखे एक लाख दो हजार रुपये की भी डकैती कर ली. जब अपराधियों ने बैंक में और रुपये होने के संबंध में बैंक कर्मियों से पूछा, तब उन्हें बताया गया कि बैंक में इतने ही रुपये हैं. घटना के दौरान हेलमेट पहने दो अपराधी बैंक के गेट पर निगरानी रख रहे थे, जबकि एक अपराधी नीचे था. अपराधियों ने ग्राहकों के पर्स और मोबाइल भी ले लिये. डकैती की घटना के बाद अपराधी वहां से आराम से भाग निकले. बैंक में डकैती की घटना के बारे में भनक बैंक के नीचे स्थित दुकानदारों को भी नहीं लगी. जब एक ग्राहक अंदर जाने लगा, तो देखा कि सीढ़ी पर कांच के टुकड़े बिखरे पड़े हैं. तब उसने नीचे का ग्रिल बंद कर दिया, लेकिन इससे पहले डकैती करने वाले वहां से फरार हो चुके थे.

घटना की सूचना मिलने पर पर डीएसपी संदीप गुप्ता, रातू थाना प्रभारी अमोद नारायण सिंह बैंक पहुंचे. सीसीटीवी का फुटेज देखा. वहीं अपराध अनुसंधान विभाग के लोगों ने डकैतों का फिंगर प्रिंट लिया. जांच के लिए डॉग स्क्वायड की टीम भी बुलायी गयी, लेकिन डकैती करनेवाले के बारे में कोई सुराग नहीं मिला. घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद पुलिस अधिकारियों ने कहा कि बैंक में डकैती करनेवाले का बैंक में लगे सीसीटीवी में फुटेज आया है, लेकिन अपराधी हेलमेट पहने हुए थे. इस वजह से अपराधियों की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस को जेल से निकले कुछ पुराने अपराधियों पर संदेह है, जिनकी संलिप्तता के बारे में पुलिस जानकारी एकत्र कर रही है.
बैंक में नहीं था निजी या सरकारी सुरक्षा गार्ड
जानकारी के अनुसार बैंक में कोई निजी या सरकारी सुरक्षा गार्ड नहीं हैं. इस वजह से अपराधी आराम से घटना को अंजाम देने के बाद भाग निकले. बैंक कर्मियों के अनुसार सुरक्षा गार्ड होने से संभवत: घटना नहीं होती.
पुलिस मामले में गहराई से जांच कर रही है. अपराधियों के बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है. मामले का उद्भेदन करने के लिए टीम का गठन किया गया है. कुछ संदिग्ध की तलाश में पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है.
राज कुमार लकड़ा, ग्रामीण एसपी, रांची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें