उन्होंने कहा कि हज हाउस का शिलान्यास क्यों नहीं हो पाया? इसका शिलान्यास कब तक हो पायेगा? इस पर अधिकारियों की ओर से बताया गया कि तकनीकी अड़चन होने की वजह से शिलान्यास नहीं हो पाया. डीपीआर तैयार की जी रही है. जल्द ही प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. अधिकारियों ने बताया कि 15 नवंबर से पहले हज हाउस का शिलान्यास कर लिया जायेगा.
इस पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि यह सुनिश्चित कर लिया जाये कि हर हाल में 15 नवंबर से पहले हज हाउस का शिलान्यास हो जाये. बैठक के बाद इसकी सूचना अंजुमन इसलामिया के प्रतिनिधियों को दी गयी. गौरतलब है कि एक माह पहले मुख्यमंत्री ने अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के साथ बैठक की थी. बैठक में अधिकारियों के साथ वार्ता के बाद हज हाउस के शिलान्यास को लेकर दो अक्तूबर की तिथि तय की गयी थी.