11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 नवंबर से पहले हज हाउस का शिलान्यास : मुख्यमंत्री

रांची. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दो अक्तूबर को घोषित तिथि के दिन हज हाउस का शिलान्यास नहीं होने को गंभीरता से लिया है. गुरुवार को मुख्यमंत्री ने विभागीय अधिकारियों को बुला कर शिलान्यास नहीं होने का कारण पूछा. उन्होंने कहा कि हज हाउस का शिलान्यास क्यों नहीं हो पाया? इसका शिलान्यास कब तक हो पायेगा? […]

रांची. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दो अक्तूबर को घोषित तिथि के दिन हज हाउस का शिलान्यास नहीं होने को गंभीरता से लिया है. गुरुवार को मुख्यमंत्री ने विभागीय अधिकारियों को बुला कर शिलान्यास नहीं होने का कारण पूछा.

उन्होंने कहा कि हज हाउस का शिलान्यास क्यों नहीं हो पाया? इसका शिलान्यास कब तक हो पायेगा? इस पर अधिकारियों की ओर से बताया गया कि तकनीकी अड़चन होने की वजह से शिलान्यास नहीं हो पाया. डीपीआर तैयार की जी रही है. जल्द ही प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. अधिकारियों ने बताया कि 15 नवंबर से पहले हज हाउस का शिलान्यास कर लिया जायेगा.

इस पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि यह सुनिश्चित कर लिया जाये कि हर हाल में 15 नवंबर से पहले हज हाउस का शिलान्यास हो जाये. बैठक के बाद इसकी सूचना अंजुमन इसलामिया के प्रतिनिधियों को दी गयी. गौरतलब है कि एक माह पहले मुख्यमंत्री ने अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के साथ बैठक की थी. बैठक में अधिकारियों के साथ वार्ता के बाद हज हाउस के शिलान्यास को लेकर दो अक्तूबर की तिथि तय की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें