25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़कागांव गोलीकांड. विपक्षी दलों ने किया राजभवन मार्च

रांची: बड़कागांव की घटना को लेकर विपक्षी दलों ने बुधवार को राजभवन मार्च किया और राज्यपाल से मिल कर उन्हें पांच सूत्री ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से बड़कागांव और गोला गोलीकांड की जांच हाइकोर्ट के पीठासीन न्यायाधीश की अध्यक्षता वाले जांच आयोग से कराने की मांग की गयी. विपक्षी दलों ने मांग उठायी कि […]

रांची: बड़कागांव की घटना को लेकर विपक्षी दलों ने बुधवार को राजभवन मार्च किया और राज्यपाल से मिल कर उन्हें पांच सूत्री ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से बड़कागांव और गोला गोलीकांड की जांच हाइकोर्ट के पीठासीन न्यायाधीश की अध्यक्षता वाले जांच आयोग से कराने की मांग की गयी.
विपक्षी दलों ने मांग उठायी कि गोलीकांड में मारे गये लाेगों के परिजनों को 25–25 लाख रुपये मुआवजा व परिवार के एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाये. साथ ही जांच शुरू होने से पहले वहां के सभी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को निलंबित किया जाये. ग्रामीणों पर दायर झूठे मुकदमे अविलंब वापस लिये जायें और जमीन अधिग्रहण और विस्थापन के सवाल पर चर्चा के लिये अविलंब एक सर्वदलीय बैठक बुलायी जाये.
शहीद चौक से निकला गया जुलूस, राजभवन के पास हुई सभा : विपक्षी दलों का जुलूस शहीद चौक से कचहरी चौक तक निकाला गया. राजभवन के पास जुलूस सभा में बदल गया. यहां वक्ताओं ने बड़कागांव घटने पर सरकार के रवैये की निंदा की. कहा गया कि इस घटना ने सरकार को पोल खोल दी है. यहां किसानों पर हमले हो रहे हैं. कॉरपोरेट को लाने के लिए सरकार देश-विदेश घूम रही है. इससे सरकार की नियत का पता चलता है.
विपक्षी दलों ने राज्यपाल से किसान और रैयतों पर लगातार हो रहे पुलिस जुल्म, फायरिंग और उत्पीड़न अविलंब हस्तक्षेप की मांग की. कहा कि कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति ने आम जनता आतंकित है. किसानों और रैयतों के शांतिपूर्ण आंदोलन पर गोली चलायी गयी है. इसमें दो नाबालिग भी मारे गये. वहां मानवाधिकार का उल्लंघन हो रहा है. इसके विरोध में विपक्षी पार्टियों की संकल्प सभा 17 अक्तूबर को बड़कागांव में होगी. 24 अक्तूबर को झारखंड बंद कराया जायेगा.
मार्च में ये लोग हुए शामिल : राजभवन मार्च में माकपा के गोपीकांत बख्शी, भाकपा के भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, माले के जनार्दन प्रसाद, राजद के गौतम सागर राणा, कांग्रेस के प्रदीप तुलस्यान, एसयूसीआइ के रॉबिन प्रजापति, सपा के मनोहर यादव, झाविमो के जितेंद्र वर्मा, जदयू के अर्जुन गिरी शामिल हुए. इस मौके पर प्रकाश विप्लव, सुखनाथ लोहरा, सुभाष मुंडा, सच्चिदानन्द, अजय कुमार, शुभेंदू सेन, भुवनेश्वर केवट, अनिल सिंह आजाद, विनय सिन्हा दीपू, सुरेन्द्र सिंह, सिद्धेश्वर सिंह, प्रभुदयाल बड़ाईक आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये़.
कांग्रेस ही विस्थापन समस्या की जड़ : भाजपा
रांची. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही राज्य में विस्थापन समस्या की मूल जड़ है. कांग्रेस ने पहले झारखंड के निर्माण में रोड़े अटकाये. अब विकास में बाधा उत्पन्न कर रही है. उन्होंने कहा कि बड़कागांव के पूर्व विधायक पुत्र मोह और निहित स्वार्थ में जनता को बरगला कर आंदोलन का नाटक कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री को जवाब देना चाहिए कि पूर्व विधायक द्वारा त्रिवेणी अर्थमूवर्स कंपनी से ट्रांसपोर्टिंग एवं लोडिंग का कार्य दिलाने के लिए लिखा गया पत्र जनता के हित के लिए है या व्यक्तिगत. श्री प्रकाश ने कहा कि आज वैसे नेता विस्थापन पर लंबी-लंबी बातें कर रहे हैं, जिन्होंने कोयलकारो और केरेडारी गोलीकांड जैसी घटनाओं को अंजाम दिलाया है. विपक्ष को यूपीए के शासनकाल में तय कम दर वाले पैकेज पर भी चुप्पी तोड़नी चाहिए. इस पैकेज के कारण कम कीमत पर रैयतों की जमीन का अधिग्रहण किया गया है.
जन संस्कृति मंच ने प्रतिवाद मार्च निकाला
रांची. बड़कागांव कांड को लेकर राज्य के बुद्धिजीवियों, संस्कृति कर्मियों ने बुधवार को झारखंड जन संस्कृति मंच के बैनर तले प्रतिवाद मार्च निकाला. यह मार्च माले कार्यालय से अलबर्ट एक्का चौक तक गया. यहां सभा का आयोजन किया गया. इसमें वक्ताओं ने कहा कि वहां किसानों पर सुनियोजित फायरिंग की गयी है. सरकार गोलीकांड के दोषियों को बचाने में लगी है. झारखंड में विकास के नाम पर विनाशकारी षड़यंत्र चल रहा है. मौके पर फिल्मकार श्रीप्रकाश, शेखर, मिथिलेश, एमजेड खान, जेवियर कुजूर, गौतम सिंह मुंडा, सोनी, जोसिफिना पन्ना, जगमोहन महतो, सबा परवीण, अनिल अंशुमन आदि मौजूद थे.
सरकार बंदूक के दम पर किसानों की जमीन छीनने पर आमादा
रांची. आम आदमी पार्टी (आप) के केंद्रीय पर्यवेक्षक पवन पांडेय ने कहा कि बड़कागांव में सरकार बंदूक के दम पर किसानों की जमीन छीनने पर आमादा है. यहां पर सुनियोजित तरीके से एनटीपीसी और प्रशासन की ओर से आतंक का माहौल बनाया जा रहा है, ताकि ग्रामीण डर कर अपनी जमीन एनटीपीसी को दे दें. यही नहीं चिरूडीह स्थित सरकारी स्कूल और दाड़ी कला पंचायत भवन को पिछले कई माह से पुलिस कैंप में तब्दील कर दिया गया है. श्री पांडेय ने बताया कि तीन अक्तूबर को पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने बड़कागांव के सोनबरसा गांव का दौरा किया था. यहां पर मृतक अभिषेक राय व पवन साह के परिजनों से मुलाकात की गयी. इससे आगे चोपाखुर्द डाडीकला जाने के क्रम में पुलिस प्रशासन ने प्रतिनिधिमंडल को रोक दिया. छात्र युवा प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि पार्टी के झारखंड प्रभारी सह दिल्ली विधायक संजीव झा सात अक्तूबर को बड़कागांव का दौरा कर मृतकों के परिजनों व घायलों से मुलाकात करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें