18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीवों की भावनाओं को समझें : सीपी सिंह

रांची: नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि सभी जीव-जंतुओं के प्रति अहिंसा, दया व करुणा की भावना रखनी चाहिए. हर जीव सृष्टि की श्रेष्ठतम रचना है. ईश्वर सभी जीवों को समान प्यार देते हैं. हमें भी सभी जीवों की भावनाओं को समझना चाहिए. श्री सिंह मंगलवार को डीएवी हेहल में करुणा क्लब द्वारा […]

रांची: नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि सभी जीव-जंतुओं के प्रति अहिंसा, दया व करुणा की भावना रखनी चाहिए. हर जीव सृष्टि की श्रेष्ठतम रचना है. ईश्वर सभी जीवों को समान प्यार देते हैं. हमें भी सभी जीवों की भावनाओं को समझना चाहिए. श्री सिंह मंगलवार को डीएवी हेहल में करुणा क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे.
डीएवी हेहल के प्राचार्य टीपी पति ने कहा कि जीवन में सत्य व अहिंसा का पालन करें. हमें अपने महापुरुषों की जीवनशैली को आत्मसात करने की जरूरत है. क्लब के उपाध्यक्ष एमपी अजमेरा ने कहा कि जब तक हम सत्य व अहिंसा का पालन नहीं करेंगे, तब तक हम आदर्श समाज की स्थापना नहीं कर सकते हैं. हर व्यक्ति को अच्छे कार्य की शुरुआत अपने घर से ही करनी चाहिए.
मौके पर विद्यालय के करीब 700 विद्यार्थियों ने जीवन में सदाचार, सत्य व अहिंसा को अपनाने की शपथ ली. कार्यक्रम में एमके अमरेश, डीएवी कपिलदेव के प्राचार्य सह करुणा क्लब के मुख्य संयोजक एमके सिन्हा ने भी अपनी बातें रखी. इस दौरान विद्यालय की वार्षिक पत्रिका समिधा का विमोचन भी किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें