रांची: जेल में बंद गेंदा सिंह ने जमीन पर काम कराने को लेकर 25 लाख रंगदारी मांगी है. खुफिया विभाग से एसएसपी कुलदीप द्विवेदी को सूचना मिली है कि बालालौंग बारीडीह स्थित एक एकड़ 70 डिसमिल जमीन पर अपराधी गेंदा सिंह की तरफ से बबुआ साव और राणा सिंह की तरफ से सनोज पांडेय काम कर रहा है. गेंदा सिंह के जेल जाने से पहले सनोज पांडेय गेंदा के लिए काम करता था, लेकिन उसके जेल जाने के बाद वह धुर्वा निवासी राणा सिंह के लिए काम कर रहा है. गेंदा सिंह जेल से बार- बार उक्त जमीन पर काम के लिए बबुआ साव के जरिये सनोज पांडेय से 25 लाख रंगदारी मांग रहा है.
सनोज पांडेय पूर्व में 10 लाख रुपये देने का वादा कर चुका है, लेकिन अब वह टाल-मटोल कर रहा है. एसएसपी को मिली सूचना के अनुसार राणा सिंह पुराना कुख्यात अपराधी है. वह अखिलेश सिंह के लिए काम करता है. उसका सहयोगी सनोज पांडेय का पुराना संबंध भोला पांडेय गिरोह से रहा है. राणा सिंह, सनोज पांडेय, जुडन सिंह, अपराधी लखन सिंह, छोटू तथा खूंटी के अपराधियों का उठना-बैठना कटहल मोड़ के पास होता है. गेंदा सिंह के सहयोगी इजराइल, जेम्स, जूगे, रणजीत, विमल, बबुआ, सरवर, राजू गोप चिंटू, शमशाद एवं पतरस का जमावड़ा रिंग रोड में रहता है. दोनों गिरोह के बीच उक्त जमीन को लेकर तनाव चल रहा है.
दोनों गिरोह के बीच तनाव से आम जनता को कोई परेशानी न हो. विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो. इसलिए एसएसपी ने उक्त भू- माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई करने का आदेश जारी किया है. वहीं, दूसरी ओर गेंदा सिंह के खिलाफ क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए) के तहत कार्रवाई का आदेश जारी किया है. हटिया डीएसपी और इलाके के थाना प्रभारी को दोनों गिरोह की गतिविधियों पर विशेष रूप से निगरानी रखने का भी निर्देश है.