अध्यक्ष के निर्वाचन के बाद पार्टी के नये कार्यालय का भी उदघाटन हुआ़ हरमू बाइपास रोड में मां भवानी भवन में पार्टी का नया कार्यालय खोला गया है़ इस मौके पर आयोिजत कार्यक्रम को बिहार के मंत्री और प्रदेश प्रभारी श्रवण कुमार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. श्री कुमार ने कहा कि झारखंड में पार्टी की पहचान में कमी आयी है़ इसमें थोड़ा लगने की जरूरत है़ मन को बड़ा करने से परिणाम आयेगा़ जितनी तेजी से काम करना चाहिए, नहीं हो रहा है.
कार्यकर्ताओं का समय जा रहा है, मेहनत बेकार जा रही है़ ऐसे में संगठन का काम पूरी दिलचस्पी से करना होगा़ अनुशासन बनाना होगा, समय का पाबंद होना होगा़ बिहार में नेता-कार्यकर्ता मुस्तैद हैं, तो वहां भाजपा की थैली को जवाब दे दिया. जज्बाती बात करनेवाली भाजपा को झारखंड में भी रोका जा सकता है़ उन्होंने कहा कि दिल्ली में बैठे लोग शहरों की चिंता कर रहे हैं, बिहार में सरकार गांव को स्मार्ट बना रही है. अगले पांच वर्ष में बिहार मॉडल राज्य बननेगा. प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव में राज्य परिषद के सदस्य शामिल थे. मौके पर बिहार के विधायक सुनील चौधरी, पूर्व मंत्री सुधा चौधरी, जेपी सिंह, कृष्णानंद मिश्र, जय सिंह यादव, आफताब जमील, बैद्यनाथ गोपी, धनंजय कुमार, श्रवण कुमार, भगवान सिंह, संजय सहाय, छत्तर सिंह, बटेश्वर मेहता, जफर कमाल, शैलेश सहित कई नेता-कार्यकर्ता मौजूद थे़