17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आर्मी बहाली में 4940 अभ्यर्थी हुए शामिल

रांची : मोरहाबादी के बिरसा मुंडा फुटबॉल ग्राउंड में 28 सितंबर को आर्मी में बहाली शुरू हुई, जो सात अक्तूबर तक जारी रहेगी. इसमें झारखंड के सभी 24 जिलों के अभ्यर्थी भाग लेंगे. पहले दिन आठ हजार अभ्यर्थियों को शामिल होना था, लेकिन 4940 अभ्यर्थी ही शामिल हुए़. बहाली प्रक्रिया सुबह 5: 30 बजे शुरू […]

रांची : मोरहाबादी के बिरसा मुंडा फुटबॉल ग्राउंड में 28 सितंबर को आर्मी में बहाली शुरू हुई, जो सात अक्तूबर तक जारी रहेगी. इसमें झारखंड के सभी 24 जिलों के अभ्यर्थी भाग लेंगे. पहले दिन आठ हजार अभ्यर्थियों को शामिल होना था, लेकिन 4940 अभ्यर्थी ही शामिल हुए़.
बहाली प्रक्रिया सुबह 5: 30 बजे शुरू हुई. प्रत्येक बैच में 200 अभ्यर्थी दौड़ में शामिल हुए़ आर्मी बहाली के लिए 80,699 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है़ 30 सितंबर को गढ़वा, लातेहार, साहेबगंज, सिमडेगा व पश्चिमी सिंहभूम के अभ्यर्थी बहाली प्रक्रिया में भाग लेंगे़ बुधवार को क्लर्क ग्रेड के लिए रांची , बोकारो , चतरा, देवघर, दुमका, पूर्वी सिंहभूम, गढ़वा, गोड्डा, गुमला, जामताड़ा, कोडरमा,लातेहार, लोहरदगा, पाकुड़, सिमडेगा, साहेबगंज, सरायकेला व पश्चिमी सिंहभूम के 6729 अभ्यर्थी तथा तकनीकी ग्रेड के लिए धनबाद गिरिडीह , हजारीबाग व पलामू के 1273 अभ्यर्थी बहाली में भाग लेना था़ 29 सितंबर को भी क्लर्क व तकनीकी ग्रेड के लिए 24 जिलों के अभ्यर्थी शारीरिक परीक्षा में भाग लेंगे़
नहीं है अभ्यर्थियों के रात्रि विश्राम की व्यवस्था
आर्मी अथवा जिला प्रशासन द्वारा अभ्यर्थियों के रात्रि विश्राम के लिए टेंट या किसी प्रकार के शेड की व्यवस्था नहीं की गयी है. मजबूरी में अभ्यर्थियों को पेड़ के नीचे सोना पड़ रहा है. चूंकि रात ढाई-तीन बजे से अभ्यर्थियों का प्रवेश शुरू हो जाता है़, इसलिए अभ्यर्थी बहाली स्थल के आसपास ही पेड़ के नीचे ही सो जाते है़ं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें