-अबीर-गुलाल लगा कर एक-दूसरे को दी गयी बधाई
-बरियातू रोड, अलबर्ट एक्का चौक, कचहरी चौक पर जाम की स्थिति
रांचीः विद्या की देवी मां सरस्वती को बुधवार को विधि विधान से विदाई दी गयी. राजधानी के स्कूल कॉलेज, हॉस्टल एवं मुहल्लों व क्लबों में स्थापित की गयी मां की प्रतिमाओं का विसजर्न धूमधाम से किया गया. प्रतिमाओं को बड़ा तालाब, जेल तालाब, करमटोली तालाब एवं रिम्स तालाब में विसजिर्त किया गया. विसजर्न के लिए भव्य शोभायात्र निकाली गयी. गाजे-बाजे के साथ विद्यार्थी विसजर्न में शामिल हुए. शोभायात्र में विद्यार्थी नाचते-झूमते एवं गाते हुए उत्साह से लबरेज हो कर चल रहे थे. अबीर गुलाल लगा कर विद्यार्थी एक-दूसरे को बधाई दे रहे थे. आदिवासी हॉस्टल की प्रतिमा का विसजर्न शोभायात्रा शाम चार बजे निकली, जो सकरुलर रोड पहुंची, वहां से वीमेंस कॉलेज व वीमेंस कॉलेज गल्र्स हॉस्टल की छात्राएं शामिल हुईं. इसके बाद शोभायात्रा कचहरी चौक पहुंची. सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं नाचते-झूमते नजर आये. कचहरी चौक पर काफी भीड़ हो गयी. वहां करीब आधे घंटे तक विद्यार्थी नाच-गान करते हुए अबीर-गुलाल खेले. यहां पर अन्य संस्थानों की भी प्रतिमाएं लेकर लोग पहुंचे. फिर वहां से कुछ लोग मेन रोड की ओर भी गये. इसके बाद अलग-अलग तालाबों में प्रतिमा का विसजर्न किया गया.
कई की आंखों में थे आंसू : तालाब में जब प्रतिमा का विसजर्न किया जा रहा था, तो कई छात्रओं की आंखों में आंसू देखे गये. कई छात्र-छात्राएं मां के पैर छूकर आशीर्वाद लेते भी देखे गये, जबकि कई छात्राओं ने सरस्वती के शरीर से कुछ-कुछ न लेकर अपने पास रखते देखे गये. शोभायात्रा से पूर्व पंडाल में स्थापित मां सरस्वती की पूजा-अर्चना विधि विधान से पंडित जी द्वारा संपन्न कराया गया. मां की आरती उतारी गयी एवं भोग लगाया गया. श्रद्धालुओं में प्रसाद का वितरण भी किया गया.
शांतिपूर्ण तरीके से निकली शोभायात्रा : विसजर्न शोभायात्रा शांतिपूर्ण तरीके से निकाली गयी. शोभायात्रा में शामिल विद्यार्थी मर्यादित तरीके से शामिल हुए. सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया था. पुलिस बल में महिला पुलिसकर्मी भी शामिल थी. पुलिस बल शोभायात्रा के साथ-साथ विसजर्न स्थल तक गये.
छात्राओं ने भी निकाली शोभायात्रा: राजधानी के गर्ल्स हॉस्टल में स्थापित की गयी मां सरस्वती की प्रतिमा का विसजर्न भी बुधवार को किया गया. छात्राओं ने शोभायात्रा निकाल कर मां को विदाई दी. विसजर्न शोभायात्र में वीमेंस गल्र्स हॉस्टल की छात्राओं का हुजूम निकाला. छात्राएं नृत्य कर एवं एक-दूसरे को अबीर लगाते हुए शोभायात्र में चल रही थी. प्रतिमा का विसजर्न भी छात्राओं ने स्वयं किया. पूजा-अर्चना कर तालाब में छात्राएं उतर कर मां को विदाई दी. बाद में घरों से भी रिक्शे पर छोटी-छोटी मूर्तियों को लेकर बच्चे, युवक, युवती और महिलाएं विसजर्न करने निकली.
शोभायात्रा से कई बार बनी जाम की स्थिति : विसजर्न शोभायात्रा के कारण सरकुलर रोड, जेल रोड, बरियातू रोड, अलबर्ट एक्का चौक, कचहरी चौक पर कई बार जाम की स्थिति रही. वाहनों की लंबी कतार एक-दूसरे के पीछे खड़ी हो गयी थी. आधा कमी की दूरी तय करने में लोगों को 45 मिनट से लेकर एक घंटा का समय लग रहा था. हालांकि विद्यार्थी एवं पुलिस यातायात को सुगम बनाने में लगी थी.
पुलिस के घेरे में निकली शोभायात्रा : शोभायात्रा में लड़के व लड़कियां साथ-साथ चल रहे थे. सुरक्षा की दृष्टि से शोभायात्रा के साथ-साथ भारी संख्या में पुलिस बल भी चल रहे थे. दोनों ओर से पुलिस व बीच में शोभायात्र चल रही थी. विद्यार्थी पूरी तरह से अनुशासित थे, जिससे पुलिस को ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी.