30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिरसा पार्क के निर्माण में सरकारी पेच

लेटलतीफी. जमीन हस्तांतरित न होने से अब तक नहीं बनी डीपीआर, साल भर से बंद है काम रांची : भगवान बिरसा मुंडा जेल परिसर में पार्क का निर्माण प्रस्तावित है. भगवान बिरसा मुंडा की स्मृति में बनने वाले इस पार्क का शिलान्यास 15 नवंबर 2013 को तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया था. पार्क का […]

लेटलतीफी. जमीन हस्तांतरित न होने से अब तक नहीं बनी डीपीआर, साल भर से बंद है काम
रांची : भगवान बिरसा मुंडा जेल परिसर में पार्क का निर्माण प्रस्तावित है. भगवान बिरसा मुंडा की स्मृति में बनने वाले इस पार्क का शिलान्यास 15 नवंबर 2013 को तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया था. पार्क का कुल क्षेत्रफल 40 एकड़ है, जिसमें 29 एकड़ में पार्क, टावर आदि का निर्माण किया जाना है. वहीं, करीब 11 एकड़ पर अन्य सरकारी एजेंसियों का भवन हैं. पक्के निर्माण को छोड़कर वन विभाग द्वारा खाली परिसर में पार्क का निर्माण किया गया है.
वन विभाग ने यहां बागवानी के अलावा चहारदीवारी आदी का काम करा दिया है, जिसमें नौ करोड़ रुपये खर्च किये जा चुके हैं. इसके बाद वन विभाग ने तकनीकी रूप से सक्षम न होने की बात कहते हुए अपने हाथ पीछे खींच लिये. इस पर सरकार ने आगे का काम नगर विकास विभाग को सौंप दिया. नगर विकास विभाग ने इस पार्क को आधुनिक रूप देने की जवाबदेही जुडको को सौंप दी है. जबकि, जुडको ने इसकी डीपीआर तैयार करने का काम आइजेक कंपनी को दिया है. अब अाइजेक का कहना है कि जब तक पूरी भूमि का हस्तांतरण नहीं हो जाता, तब तक डीपीआर तैयार करना संभव नहीं है.
जमीन हस्तांतरित होते ही बन जायेगी डीपीआर
पार्क 40 एकड़ में प्रस्तावित है, 34 एकड़ भूमि नगर विकास विभाग को हस्तांतरित हो चुकी है, जबकि छह एकड़ भूमि का हस्तांतरण बाकी है. इसी परिसर में एक पावर सब स्टेशन के निर्माण प्रस्ताव बिजली वितरण निगम द्वारा दिया गया था. नगर विकास विभाग ने यह कहते हुए पावर सब स्टेशन के निर्माण से इनकार कर दिया था कि पार्क में बड़ी संख्या में लोग आयेंगे. जन सुरक्षा की दृष्टि से यह प्रतिकूल होगा.
फिलहाल, शेष भूमि के हस्तांतरण का प्रस्ताव एसी रांची के पास लंबित है. जैसे ही इसे मंजूरी मिलेगी इसकी डीपीआर भी तैयार हो जायेगी.
एफिल टावर की तर्ज पर 25वें तल्ले पर बनेगा मूविंग रेस्टोरेंट
पार्क को हाइटेक पार्क बनाने का प्रस्ताव है, जहां साउंड एवं लाइट शो के जरिये भगवान बिरसा मुंडा की जीवनी दिखायी जायेगी. एफिल टावर के समान ही एक 25 तल्ला टावर का निर्माण भी किया जाना है. जिसके ऊपर शीशे से बना रेस्टोरेंट होगा. यहां तक आने के लिए चार लिफ्ट भी लगाये जायेंगे. साथ ही पार्क के नीचे अंडरग्राउंड पार्किंग बनाने का प्रस्ताव है. इन प्रस्तावों पर परामर्शी कंपनी अभी डीपीआर में काम कर रही है.
फिलहाल ये काम हो चुके हैं पार्क के अंदर
पार्क के शुरुआती चरण का निर्माण कार्य वन विभाग द्वारा कराया गया है. फिलहाल पार्क के अंदर डांस फ्लोर, पुल, बच्चों के लिए खेलने के लिए झूले, ओपेन स्पेश, रेन डांस की सुविधा बनायी गयी है. आकर्षक लाइटों की व्यवस्था भी की गयी है. ओपेन थियेटर भी लुक भी दिया गया है. अब इसे आधुनिक स्वरूप देने के लिए डीपीआर तैयार कराया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें