Advertisement
पूर्व विधायक से जमीन को कब्जा मुक्त कराया जायेगा
रांची : मुख्यमंत्री जन संवाद केंद्र में मंगलवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई. इस दौरान 12 शिकायतों की समीक्षा की गयी. साहेबगंज में पूर्व विधायक अकील अख्तर द्वारा गैर मजरुआ जमीन पर कब्जा किये जाने से संबंधित मामला भी सामने आया. इस पर वहां के सीओ ने एक सप्ताह के अंदर उक्त जमीन को कब्जा […]
रांची : मुख्यमंत्री जन संवाद केंद्र में मंगलवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई. इस दौरान 12 शिकायतों की समीक्षा की गयी. साहेबगंज में पूर्व विधायक अकील अख्तर द्वारा गैर मजरुआ जमीन पर कब्जा किये जाने से संबंधित मामला भी सामने आया. इस पर वहां के सीओ ने एक सप्ताह के अंदर उक्त जमीन को कब्जा मुक्त करा लेने की बात कही. शिकायतों की समीक्षा मुख्यमंत्री सचिवालय के उप सचिव अशोक कुमार खेतान ने की.
बैठक में हजारीबाग के पुनाई गांव से शिकायत आयी कि ग्रामीण विकास विभाग द्वारा तालाब का गहरीकरण कराया गया. रोजगार सेवक बालेश्वर साव की देख-रेख में एक जून को कार्य शुरू हुआ था. इसकी प्राक्कलित राशि 16 लाख रुपये थी, पर पांच लाख रुपये ही खर्च किये गये. इस पर श्री खेतान ने एक सप्ताह के अंदर मामले की जांच कराने का आदेश दिया.
पलामू के जपला में फर्जी तरीके से गलत उम्र दिखा कर वृद्धा पेंशन लिये जाने पर श्री खेतान ने इसकी जांच कराने और गलत लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया. रामगढ़ के पतरातू गांव में लिफ्ट इरिगेशन से संबंधित मामले में नोडल पदाधिकारी ने 15 दिन के अंदर कार्य पूरा करा लेने का भरोसा दिलाया.
पाकुड़ के बेलपोखर में किये गये अतिक्रमण से संबंधित मामले में नोडल अधिकारी ने बताया कि इसकी नापी एक सप्ताह के अंदर करा कर जमीन को अतिक्रमण मुक्त करा लिया जायेगा. बैठक के दौरान गोड्डा के झंदा जमीन मामले, जामताड़ा के कुंडहित के किसानों के बकाया मामले, दुमका के जितेंद्र गिरी से संबंधित मामले और हजारीबाग के डॉ विश्वनाथ प्रसाद के मामले में भी उचित समाधान निकालने का दिशा-निर्देश दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement