18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉ कॉलेज की संबद्धता समाप्त करने का निर्देश

रांची: बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने रांची विवि अंतर्गत छोटानागपुर लॉ कॉलेज की एलएलबी की सत्र 2011-12 से संबद्धता समाप्त करने का निर्देश दिया है. बार काउंसिल ने इस बाबत रांची विवि को पत्र भेजा है. काउंसिल द्वारा विवि को सात मई को पत्र भेजा गया है. जबकि विवि द्वारा छोटानागपुर लॉ कॉलेज को पहले […]

रांची: बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने रांची विवि अंतर्गत छोटानागपुर लॉ कॉलेज की एलएलबी की सत्र 2011-12 से संबद्धता समाप्त करने का निर्देश दिया है. बार काउंसिल ने इस बाबत रांची विवि को पत्र भेजा है. काउंसिल द्वारा विवि को सात मई को पत्र भेजा गया है. जबकि विवि द्वारा छोटानागपुर लॉ कॉलेज को पहले ही स्थायी संबद्धता दी जा चुकी है.

संबद्धता मिलने के आधार पर ही लॉ कॉलेज ने सत्र 2011-12 में छात्रों का नामांकन लिया व परीक्षा भी ले ली है. इसके बाद सत्र 2012-13 में भी नामांकन लिया गया और परीक्षाएं ली गयीं. कॉलेज द्वारा अगले सत्र में नामांकन के लिए प्रक्रिया भी आरंभ कर दी गयी है. विवि में इसके बाद काउंसिल द्वारा संबद्धता समाप्त करने संबंधी पत्र भेजे जाने से विवि उलझन में पड़ गया है. 22 मई को कुलपति की अध्यक्षता में परीक्षा बोर्ड की बैठक में इस मामले को लाया गया.

जानकारी के अनुसार छोटानागपुर लॉ कॉलेज को बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा भी स्थायी संबद्धता दी गयी है. संबद्धता की अवधि पांच साल के लिए वैध रखी गयी है. इसके बाद कॉलेज द्वारा निर्धारित शुल्क जमा करने के बाद पुन: निरीक्षण कर संबद्धता विस्तार किये जाने का प्रावधान है.

समझा जाता है कि काउंसिल ने इसी वजह से कॉलेज की संबद्धता समाप्त करने का निर्देश दिया है. फिलहाल बोर्ड में इस संबंध में बार काउंसिल को ही पत्र भेज कर संबद्धता समाप्त करने का कारण और स्थायी संबद्धता दिये जाने की स्थिति में दिशा-निर्देश मांगने का निर्णय लिया गया. बैठक में प्रतिकुलपति, परीक्षा नियंत्रक सहित सभी सदस्य उपस्थित थे. बैठक में कई निजी मामलों पर भी विचार किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें