जमशेदपुर: स्कूली वैन का पिछला दरवाजा अचानक खुल गया, जिससे बिष्टुपुर स्थित श्रीकृष्ण सिन्हा पब्लिक स्कूल के दो बच्चे बीच सड़क पर गिर गये. दोनों बच्चों को इलाज के लिए टीएमएच में भरती कराया गया. जहां से प्रारंभिक उपचार के बाद परिजन उन्हें घर ले गये. जानकारी के अनुसार परसुडीह शंकरपुर के रहने वाले पांच साल के दो बच्चे जय कुमार तथा तुहिन (यूकेजी) श्रीकृष्ण सिन्हा पब्लिक स्कूल से छुट्टी के बाद घर जाने के लिए स्कूली वैन में बैठे. दोनों की परीक्षा चल रही है.
दोनों बच्चे खुशी-खुशी घर लौट रहे थे. इसी बीच स्टेशन चौक के पास अचानक वैन का पिछला दरवाजा खुल गया, जिससे दोनों नीचे गिर पड़े. उनके हाथ, पैर, मुंह के अलावा शरीर के कई हिस्सों में चोटें आयीं. इस दौरान पीछे बैठे और दो और छात्र किसी तरह खुद को बचा पाये. आसपास के लोगों ने तत्काल बच्चों को टीएमएच पहुंचाया, जहां से परिजनों को सूचना दी गयी. टीएमएच में प्रारंभिक इलाज के बाद दोनों बच्चों को परिजन घर ले गये.
…तो बड़ा हादसा हो सकता था
ये तो अच्छा हुआ कि जिस वक्त बच्चे गिरे, उस वक्त वैन के ठीक पीछे कोई गाड़ी नहीं थी, जिससे बड़ा हादसा टल गया. स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए बच्चों को अस्पताल पहुंचाया. जय कुमार व तुहिन का कहना है कि अचानक दरवाजा खुल गया. हम दोनों गिर गये. हमें काफी चोट आयी है.