रांची: कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने कहा कि नौ वर्षो में केंद्र की यूपीए सरकार का कार्यकाल उपलब्धियों से भरा रहा. कई जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू की गयीं. इन योजनाओं को लेकर महानगर कांग्रेस गांव-गांव जायेगी और वहां के लोगों को योजनाओं के बारे में जानकारी देगी.
श्री सिंह बुधवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि यूपीए टू के कार्यकाल में सूचना अधिकार कानून लागू किया गया. न्यूक्लियर समझौता भी हुआ. ग्रामीण विकास विभाग के तहत मनरेगा योजना का भी विस्तारीकरण किया गया. भविष्य में और भी कई योजनाओं को लागू करने पर विचार हो रहा है.
50 लाख नये आंगनबाड़ी केंद्र की स्थापना होगी. श्री सिंह ने बताया कि जल्द ही वार्डवार सम्मेलन आयोजित किया जायेगा. इसको लेकर प्रखंड अध्यक्षों की बैठक बुलायी गयी है. सम्मेलन के दौरान योजनाओं से अवगत कराया जायेगा. सम्मेलन के बाद पदयात्र निकाली जायेगी. श्री सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी काफी गंभीर हैं. इस मौके पर महानगर प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव आदि मौजूद थे.