18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिकित्सक और मरीज के बीच की कड़ी हैं फार्मासिस्ट

रांची : फार्मासिस्ट असल में चिकित्सक और मरीज के बीच की कड़ी होते हैं. इसलिए जहां दवाएं हैं, वहां फार्मासिस्ट हैं. ये बातें रविवार को बरियातू स्थित राजकीय फार्मेसी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने कही. यह आयोजन विश्व फार्मासिस्ट दिवस के उपलक्ष्य में किया गया था. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डॉ बीएन […]

रांची : फार्मासिस्ट असल में चिकित्सक और मरीज के बीच की कड़ी होते हैं. इसलिए जहां दवाएं हैं, वहां फार्मासिस्ट हैं. ये बातें रविवार को बरियातू स्थित राजकीय फार्मेसी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने कही. यह आयोजन विश्व फार्मासिस्ट दिवस के उपलक्ष्य में किया गया था.
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डॉ बीएन सिन्हा मौजूद थे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में सिविल सर्जन डॉ शिवशंकर हरिजन, डॉ मंजू गाड़ी, डॉ शक्ति प्रसाद, डाॅ उमाशंकर केसरी आदि मौजूद थे. अतिथियों का स्वागत झारखंड फार्मासिस्ट एसोसिएशन के महासचिव उपेंद्र कुमार सिंह ने किया. उन्होंने सरकार से फार्मासिस्ट के रिक्त पदों भरने की मांग की. कार्यक्रम के दौरान संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग प्रस्तुति भी दी. बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया गया.
विश्व फार्मेसी दिवस मना
रांची कॉलेज आॅफ फार्मेसी, हटिया के प्रांगण में सोमवार को विश्व फार्मेसी दिवस मनाया गया. पूर्व निदेशक प्रमुख औषधि अंजनी कुमार ने कहा कि विश्व फार्मेसी दिवस 2009 में मनाने का निर्णय लिया गया था, जो 2010 में लागू हुआ. फार्मेसी स्वास्थ्य कार्यक्रम का प्रमुख अंग है.
मुख्य वक्ताओं में डाॅ आरएन गुप्ता, डाॅ एस सामंता, डाॅ सुजीत कुमार व योगेंद्र नाथ बैठा, एमपी चोपड़ा ने फार्मासिस्ट के विद्यार्थियों को मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम में पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी, विधायक (बिहार) राणा रणधीर सिंह, निदेशक, औषधि ड्रग्स रितु सहाय, निदेशक, रांची कॉलेज आॅफ फार्मेसी वीरेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें