18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ड्रग इंस्पेक्टर की टीम ने विद्यानगर चुटिया व लालपुर में भी की छापेमारी

रांची: गंगानगर में अवैध दवाअों की बरामदगी के बाद ड्रग इंस्पेक्टर घनश्याम कुमार ने शिनार को विद्यानगर, चुटिया व लालपुर में भी रेड किया है. अौषधि निदेशालय के अनुसार सेक्स से जुड़ी अवैध दवाअों का रैकेट काफी बड़ा है. उपरोक्त स्थलों के अलावा दवाओं के अवैध कारोबार के कई अौर ठिकाने होने से इनकार नहीं […]

रांची: गंगानगर में अवैध दवाअों की बरामदगी के बाद ड्रग इंस्पेक्टर घनश्याम कुमार ने शिनार को विद्यानगर, चुटिया व लालपुर में भी रेड किया है. अौषधि निदेशालय के अनुसार सेक्स से जुड़ी अवैध दवाअों का रैकेट काफी बड़ा है. उपरोक्त स्थलों के अलावा दवाओं के अवैध कारोबार के कई अौर ठिकाने होने से इनकार नहीं किया जा सकता है.

इधर, छापेमारी की सहूलियत के लिए ड्रग इंस्पेक्टर घनश्याम कुमार को मजिस्ट्रेट का पावर दे दिया गया है. खबर लिखे जाने तक चुटिया व लालपुर में छापेमारी चल रही थी. समय की कमी के कारण सभी स्थलों को सील कर दिया गया है. गंगा नगर की खबर के बाद इन जगहों पर दवाअों के अवैध कारोबार में लगे लोग गायब हो गये हैं, पर सभी जगह दवाअों का स्टॉक मिला है. अब रविवार को आगे की कार्रवाई होगी.

तीन पर प्राथमिकी, दो गिरफ्तार : गंगानगर, हरमू में अवैध दवा बनानेवाले तीन लोगों के खिलाफ सुखदेवनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इनमें जिस घर (कुंती निवास) में दवा बनती थी, उसके मालिक संतोष कुमार गुप्ता, गंगा नगर निवासी ललित कुमार तथा नालंदा निवासी अलखदेव सिंह शामिल हैं. पुलिस ने इनमें से दो ललित कुमार व अलखदेव सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.

इन सबके खिलाफ ड्रग इंस्पेक्टर प्रतिभा झा ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. गौैरतलब है कि शुक्रवार को गंगानगर इलाके के कुंती निवास में दवा निरीक्षकों की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर रेड किया था तथा वहां से सेक्स संबंधी दवा के दो हजार से अधिक पैक जब्त किये थे. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि उक्त तीनों लोग दवा बनाने के लिए अयोग्य हैं. बनाये जानेवाली सेक्स संबंधी दवाअों की कोई जांच भी नहीं होती थी. अौषधियों को विभिन्न राज्यों, शहरों व गांवों तक भेजने के लिए जाली मोहर का भी इस्तेमाल किया जाता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें