इधर, छापेमारी की सहूलियत के लिए ड्रग इंस्पेक्टर घनश्याम कुमार को मजिस्ट्रेट का पावर दे दिया गया है. खबर लिखे जाने तक चुटिया व लालपुर में छापेमारी चल रही थी. समय की कमी के कारण सभी स्थलों को सील कर दिया गया है. गंगा नगर की खबर के बाद इन जगहों पर दवाअों के अवैध कारोबार में लगे लोग गायब हो गये हैं, पर सभी जगह दवाअों का स्टॉक मिला है. अब रविवार को आगे की कार्रवाई होगी.
इन सबके खिलाफ ड्रग इंस्पेक्टर प्रतिभा झा ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. गौैरतलब है कि शुक्रवार को गंगानगर इलाके के कुंती निवास में दवा निरीक्षकों की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर रेड किया था तथा वहां से सेक्स संबंधी दवा के दो हजार से अधिक पैक जब्त किये थे. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि उक्त तीनों लोग दवा बनाने के लिए अयोग्य हैं. बनाये जानेवाली सेक्स संबंधी दवाअों की कोई जांच भी नहीं होती थी. अौषधियों को विभिन्न राज्यों, शहरों व गांवों तक भेजने के लिए जाली मोहर का भी इस्तेमाल किया जाता था.