नेतृत्व बेड़ो डीएसपी अमित कुमार सिन्हा कर रहे थे़ उस टीम में इंस्पेक्टर तेतरू उरांव, बेड़ो थाना प्रभारी बिंदेश्वरी दास, बेड़ो थाना के सशस्त्र बल शामिल थे. पुलिस जब जंगल पहुंची, तो उग्रवादियों ने गोली चलानी शुरू कर दी.
उसके बाद पुलिस की ओर से भी जवाबी कारवाई की गयी़ दोनो ओर से कई राउंड गोली चली. मुठभेड़ में पुलिस का बढ़ता दबाव देख पीएलएफआइ के उग्रवादी भागने में सफल हुए़ मुठभेड़ के बाद इलाके में जब सर्च अभियान चलाया गया, तो पुलिस ने कई समान बरामद किये. खबर लिखे जाने तक सर्च अभियान चल रहा था़ दूसरी छोर पर लापुंग थाना प्रभारी रामावतार को भी सशस्त्र बल के साथ लगा दिया गया था़ ताकि उग्रवादी उस ओर से भागें, तो उन्हें पकड़ा जा सके़