जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा विभाग के यूएन तिवारी के निर्देशन में प्रभात रंजन तिवारी के पीएचडी थिसिस के मुद्दे पर चर्चा की गयी. इस मामले में संबंधित संकाय के डीन के जांच के बाद ही निर्णय लिया जायेगा. 1984 में स्नातक गणित अॉनर्स का डिग्री प्रमाण पत्र मांगनेवाले विद्यार्थी आनंद किशोर मिश्रा का प्रोविजनल सर्टिफिकेट व मार्क्स शीट निर्गत की सत्यता की जांच के बाद ही डिग्री प्रमाण पत्र देने पर सहमति बनी.
बैठक में धीरेंद्र कुमार दुबे (ज्योतिर्विज्ञान), मकबूल अहमद खान (उर्दू), अजीत मुंडा (टीआरएल), समिता वर्मा (अंगरेजी), विनोद कुमार पांडेय (संस्कृत), राखी वर्णवाल (हिंदी), नीरज कुमार (हिंदी), नीलम कुमारी (हिंदी), ज्योति प्रकाश (अर्थशास्त्र), पिंकी घोष (कॉमर्स), प्रवीण कुमार (कॉमर्स), सर्वेश्वर सिंह (कॉमर्स), कृति भूषण (रसायनशास्त्र) अनुपमा सिंह (जंतुविज्ञान), देवकांत (जंतुविज्ञान), प्रतिभा कल्याणी (हिंदी), ललिता (हिंदी), प्रह्लाद कुमार सिंह (समाजशास्त्र) के पीएचडी रिजल्ट जारी करने की स्वीकृति दी गयी. गोपनीय शाखा में कार्यरत कर्मियों के मानदेय बढ़ाने से संबंधित मामला को अगली बैठक में रखने का निर्देश दिया गया.