21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुनर्परीक्षा दे सकेंगे पार्ट वन के छूटे हुए परीक्षार्थी

रांची: रांची विवि प्रशासन ने बीए/बीकॉम पार्ट वन 2016 की परीक्षा में निर्धारित तिथि व समय पर शामिल नहीं हो सकने वाले विद्यार्थियों के लिए पुनर्परीक्षा लेने का निर्णय लिया है. कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित परीक्षा बोर्ड की बैठक में उक्त निर्णय लिया गया. परीक्षा में शामिल होने से पहले […]

रांची: रांची विवि प्रशासन ने बीए/बीकॉम पार्ट वन 2016 की परीक्षा में निर्धारित तिथि व समय पर शामिल नहीं हो सकने वाले विद्यार्थियों के लिए पुनर्परीक्षा लेने का निर्णय लिया है. कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित परीक्षा बोर्ड की बैठक में उक्त निर्णय लिया गया. परीक्षा में शामिल होने से पहले विद्यार्थियों को शपथ पत्र देना होगा. सत्यता की जांच के उपरांत ही निर्धारित शुल्क जमा होगा. तत्पश्चात विवि पुनर्परीक्षा लेगा.
बैठक में चार वर्ष तक स्नातकोत्तर में एक पेपर में परमोटेड रहनेवाले विद्यार्थियों के लिए इस वर्ष एक मौका देने का निर्णय लिया गया है. विवि ने यह निर्णय मनीषा व सुनवा खातून द्वारा दिये गये आवेदन के आलोक में लिया है. एमए अर्थशास्त्र में सत्र 2013-15 के विद्यार्थियों की इंटरनल परीक्षा में उत्तरपुस्तिका नहीं मिलने के कारण लंबित रिजल्ट को क्लियर करने के लिए विभागाध्यक्ष द्वारा दिये गये इंटरनल मार्क्स को स्वीकार करने का निर्णय लिया गया.

जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा विभाग के यूएन तिवारी के निर्देशन में प्रभात रंजन तिवारी के पीएचडी थिसिस के मुद्दे पर चर्चा की गयी. इस मामले में संबंधित संकाय के डीन के जांच के बाद ही निर्णय लिया जायेगा. 1984 में स्नातक गणित अॉनर्स का डिग्री प्रमाण पत्र मांगनेवाले विद्यार्थी आनंद किशोर मिश्रा का प्रोविजनल सर्टिफिकेट व मार्क्स शीट निर्गत की सत्यता की जांच के बाद ही डिग्री प्रमाण पत्र देने पर सहमति बनी.

बैठक में धीरेंद्र कुमार दुबे (ज्योतिर्विज्ञान), मकबूल अहमद खान (उर्दू), अजीत मुंडा (टीआरएल), समिता वर्मा (अंगरेजी), विनोद कुमार पांडेय (संस्कृत), राखी वर्णवाल (हिंदी), नीरज कुमार (हिंदी), नीलम कुमारी (हिंदी), ज्योति प्रकाश (अर्थशास्त्र), पिंकी घोष (कॉमर्स), प्रवीण कुमार (कॉमर्स), सर्वेश्वर सिंह (कॉमर्स), कृति भूषण (रसायनशास्त्र) अनुपमा सिंह (जंतुविज्ञान), देवकांत (जंतुविज्ञान), प्रतिभा कल्याणी (हिंदी), ललिता (हिंदी), प्रह्लाद कुमार सिंह (समाजशास्त्र) के पीएचडी रिजल्ट जारी करने की स्वीकृति दी गयी. गोपनीय शाखा में कार्यरत कर्मियों के मानदेय बढ़ाने से संबंधित मामला को अगली बैठक में रखने का निर्देश दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें