इस पर श्री कुमार ने अधिकारियों को एक घंटा में बिजली बहाल करने को कहा. एक घंटा के अंदर लातेहार से सूचना मिली की गांव में बिजली आ गयी है. श्री कुमार मंगलवार को मुख्यमंत्री जन संवाद केंद्र में शिकायतों की साप्ताहिक समीक्षा कर रहे थे. वहीं पलामू के लोहांडी गांव में ट्रांसफारमर के जल जाने पर विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 100 केवीए का ट्रांसफारमर तीन दिन के अंदर उक्त गांव में लगा दिया जायेगा. पाकुड़ की नुनीबाला दासी की शिकायत थी कि उसे वृद्धा पेंशन नहीं मिल रही है. इस पर बताया गया कि इन्हें अगस्त तक का भुगतान कर दिया गया है. सितंबर माह की पेंशन जल्द ही दी जायेगी.
Advertisement
छह साल से कटी थी बिजली, आदेश मिलते शुरू हुई आपूर्ति
रांची : मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र में लातेहार से शिकायत आयी थी हटको गांव में छह वर्ष से ट्रांसफारमर जला हुआ है. इस पर अधिकारियों ने बताया कि जले हुए ट्रांसफारमर को बदल दिया गया है. इस पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार ने पूछा कि जब ट्रांसफारमर बदल दिया गया है, तो फिर बिजली […]
रांची : मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र में लातेहार से शिकायत आयी थी हटको गांव में छह वर्ष से ट्रांसफारमर जला हुआ है. इस पर अधिकारियों ने बताया कि जले हुए ट्रांसफारमर को बदल दिया गया है. इस पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार ने पूछा कि जब ट्रांसफारमर बदल दिया गया है, तो फिर बिजली क्यों नहीं है? इसका जवाब अधिकारियों के पास नहीं था.
पूर्वी सिंहभूम की नीर निर्मल परियोजना को जल्द पूरा करें : पूर्वी सिंहभूम में नीर निर्मल परियोजना द्वारा 43 लाख रुपये खर्च होने के बावजूद पानी नहीं मिल पाने की शिकायत पर प्रधान सचिव ने पेयजल विभाग के अधिकारियों को समस्या का समाधान शीघ्र निकालने काे कहा. इस पर अधिकारियों ने बताया कि 15-20 दिन के अंदर समस्या का समाधान कर लिया जायेगा.
विभिन्न शिकायतों पर दिये गये आदेश
साहेबगंज के जोंका निवासी तारेश चंद्र साहा को बकाया भुगतान शीघ्र किया जाये
धनबाद के पुलिसकर्मियों से संबंधित शिकायत को पेंडिंग न रखें, विस्तृत रिपोर्ट दें
हजारीबाग की बसरिया पंचायत में नयी जगह पर आइटी विभाग प्रज्ञा केंद्र खोले
देवघर व चतरा में मुद्रा योजना लाभार्थियों की शिकायतों पर एलडीएम अगली बैठक में जवाब दें, सरकारी व जनहित के मामलों में संवेदनशील बनें अधिकारी
किसानों को 80 लाख रुपये का भुगतान नहीं
जामताड़ा के कुंडहित गांव के 100 किसानों के करीब 80 लाख रुपये बकाया का भुगतान अभी तक नहीं होने की शिकायत की गयी. इस पर प्रधान सचिव ने इसे विभागीय लापरवाही करार देते हुए खाद्य आपूर्ति विभाग के सचिव को पत्र लिखने का आदेश दिया. बैठक में उपस्थित विभाग के उप सचिव को यह पता लगाने को कहा कि आखिर किसानों को उनके बकाया का भुगतान अब तक क्यों नहीं हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement