21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोमेंटम झारखंड: निवेशकों से मिले सीएम, आठ कंपनियों से एमओयू, झारखंड में 2450 करोड़ रुपये के निवेश का करार

मुंबई/रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपनी विदेश यात्रा से पांच दिन पहले मंगलवार को मुंबई के होटल ताज पैलेस में ‘मोमेंटम झारखंड’ के तहत आयोजित रोड शो में आठ कंपनियाें के साथ मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया. इसके तहत इन कंपनियाें ने झारखंड में 2450 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव राज्य सरकार […]

मुंबई/रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपनी विदेश यात्रा से पांच दिन पहले मंगलवार को मुंबई के होटल ताज पैलेस में ‘मोमेंटम झारखंड’ के तहत आयोजित रोड शो में आठ कंपनियाें के साथ मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया. इसके तहत इन कंपनियाें ने झारखंड में 2450 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव राज्य सरकार को दिया है. रोड शो में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने छह नयी निवेशोन्मुखी नीतियां लांच कीं. इस दौरान निवेशक जागरूकता के लिए कई कार्यशालाओं का आयोजन भी किया गया.

निवेशकों को निवेश के अवसर और झारखंड में उससे जुड़ी विशेषताओं तथा शासकीय नीतियों से अवगत कराया गया. रोड शो में ऑटोमोबाइल और ऑटोमोबाइल उपस्कर बनाने वाली कंपनियों, वस्त्र निर्माण, सूचना तकनीक व उससे जुड़ी, उच्च शिक्षा व तकनीकी शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वास्थ्य शिक्षा व शहरीकरण विनिर्माण में जुड़ी कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद थे. इस दौरान नगर विकास मंत्री सिपी सिंह, शिक्षा मंत्री नीरा यादव, मुख्य सचिव राजबाला वर्मा समेत विभिन्न कंपनियों के अधिकारी मौजूद थे.
पांच दिवसीय अमेरिका यात्रा 25 से : मुख्यमंत्री रघुवर दास 25 सितंबर से पांच दिवसीय अमेरिका यात्रा पर जायेंगे. झारखंड का प्रतिनिधिमंडल श्री दास के नेतृत्व में लास वेगास में मिनी एक्सपो-2016 में भाग लेगा. झारखंड पवेलियन से निवेशकों को ‘मेक इन इंडिया’ के तहत निवेश के लिए आमंत्रित करेगा. दौरे के अंतिम चरण में न्यूयार्क के पूर्वी तट पर 500 से ज्यादा उद्योगों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में झारखंड में निवेश के अवसरों पर रोड शो होगा. ‘मोमेंटम झारखंड ग्लोबल इनवेस्टर समिट’ के तहत 16 और 17 फरवरी को झारखंड की राजधानी रांची में होनेवाले सम्मेलन के मद्देनजर इन कार्यक्रमों में निवेशकों को आमंत्रित किया जायेगा.
कंपनियां और उनके निवेश का प्रस्ताव
ओरिएंट क्राफ्ट लिमिटेड : कपड़ा उद्योग के क्षेत्र में 1500 करोड़ की लागत से 140 एकड़ भूखंड में दो निर्माण पार्क स्थापित करेगा.
एमएनआर एजुकेशन ट्रस्ट : 350 करोड़ रुपये की लागत से 80 एकड़ भूखंड पर अगले पांच वर्षों में मेडिकल और पारा मेडिकल एजुकेशन कैंप की स्थापना करेगा.
डिसुन हॉस्पिटल और हार्ट रिसर्च संस्थान : 500 करोड़ रुपये की लागत से 500 बेड वाला मल्टी स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल, 1300 सीटों वाली नर्सिंग संस्थान और 300 सीटों वाली पारा मेडिकल संस्थान की स्थापना करेगा.
बोकारो सेवा ट्रस्ट सह रामा विश्वविद्यालय कानपुर : 100 करोड़ की लागत से बोकारो में 300 बेड का सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की स्थापना किया जायेगा. साथ ही बोकारो में मेडिकल रिसर्च सेंटर की स्थापना की जायेगी.
टाटा स्टील लिमिटेड : खनन व मेटेलर्जी के क्षेत्र में सीएसआर के तहत सॉफ्ट स्किल सिस्टम में युवाओं को प्रशिक्षित करेगा.
टेक महिंद्रा : आइटी के क्षेत्र में कौशल विकास और रोबोटिक्स एवं क्लाउड कंप्यूटिंग के क्षेत्र में स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम चलायेगा. साथ ही इंक्यूबेशन सेंटर एवं बीपीओ इकाई की स्थापना करेगा.
फ्यूल : अगले 10 वर्षों तक राज्य में कौशल विकास और क्षमता निर्माण का कार्यक्रम चलायेगा.
वाकारंगी लिमिटेड : ई-गवर्नेंस के क्षेत्र में 1600 से अधिक केंद्रों की स्थापना करेगा. इनमें से 1100 केंद्रों की स्थापना ग्रामीण क्षेत्रों में की जायेगी. इनके द्वारा (बीटूबी-बीटूसी) ई-सर्विस भी मुहैया करायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें