18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवंबर में शुरू होगी विद्यालयों की ग्रेडिंग

रांची:दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक एएन ठाकुर ने कहा है कि अब विद्यालयों की ग्रेडिंग होगी. ग्रेडिंग का कार्य 15 नवंबर के बाद शुरू होगा. इसके लिए आधारभूत संरचना, शिक्षा की गुणवत्ता, स्कूलों में होनेवाले गतिविधियों को आधार बनाया जायेगा. विद्यालयों को चार ग्रेड में बांटा जायेगा. विद्यालय के नाम के साथ मुख्य […]

रांची:दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक एएन ठाकुर ने कहा है कि अब विद्यालयों की ग्रेडिंग होगी. ग्रेडिंग का कार्य 15 नवंबर के बाद शुरू होगा. इसके लिए आधारभूत संरचना, शिक्षा की गुणवत्ता, स्कूलों में होनेवाले गतिविधियों को आधार बनाया जायेगा. विद्यालयों को चार ग्रेड में बांटा जायेगा. विद्यालय के नाम के साथ मुख्य द्वार पर उसका ग्रेड भी लिखा होगा, जिससे विद्यालय की स्थिति की जानकारी मिलेगी. स्कूलों में पढ़ाई के अलावा अन्य गतिविधियों को भी बढ़ाया जाये, जिसमें बच्चों की सहभागिता दिखे.

आधारभूत संरचना को भी गंभीरता से लें. वे मंगलवार को समाहरणालय में बेसिक शिक्षा परिवर्तन पर आयोजित शिक्षकों की बैठक में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि आजकल विद्यालयों में नये प्रयोग किये जा रहे हैं, जिसमें मुख्य रूप से आदर्श विद्यालयों की पहचान व बच्चों की तत्परता के लिए खेल-खेल में पुस्तक निर्माण आदि मुख्य है.

ग्रेडिंग के लिए फॉर्मेट भी उपलब्ध करा दिये जायेंगे. उन्होंने कहा कि बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ लाइब्रेरी के प्रति रूझान पैदा करें. बच्चों को अखबार पढ़ने के लिए प्रेरित करें. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी रतन महवार, जिला शिक्षा अधीक्षक शिवेंद्र कुमार, अवर विद्यालय निरीक्षक हकीमुद्दीन अंसारी के अलावा काफी संख्या में शिक्षक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें