आधारभूत संरचना को भी गंभीरता से लें. वे मंगलवार को समाहरणालय में बेसिक शिक्षा परिवर्तन पर आयोजित शिक्षकों की बैठक में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि आजकल विद्यालयों में नये प्रयोग किये जा रहे हैं, जिसमें मुख्य रूप से आदर्श विद्यालयों की पहचान व बच्चों की तत्परता के लिए खेल-खेल में पुस्तक निर्माण आदि मुख्य है.
ग्रेडिंग के लिए फॉर्मेट भी उपलब्ध करा दिये जायेंगे. उन्होंने कहा कि बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ लाइब्रेरी के प्रति रूझान पैदा करें. बच्चों को अखबार पढ़ने के लिए प्रेरित करें. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी रतन महवार, जिला शिक्षा अधीक्षक शिवेंद्र कुमार, अवर विद्यालय निरीक्षक हकीमुद्दीन अंसारी के अलावा काफी संख्या में शिक्षक मौजूद थे.