Advertisement
दुर्गा पूजा पर शहर में होगी विशेष सफाई
रांची: दुर्गा पूजा के मद्देनजर रांची नगर निगम पूरे शहर में विशेष सफाई अभियान चलायेगा. पूजा पंडालों के आसपास सफाई पर विशेष ध्यान दिया जायेगा और वहां डस्टबीन रखे जायेंगे. आसपास के क्षेत्रों की सफाई के लिए भी सफाईकर्मियों की अलग-अलग टीमें लगायी जायेंगी. ये जानकारी मेयर आशा लकड़ा ने सोमवार को दी. वे रांची […]
रांची: दुर्गा पूजा के मद्देनजर रांची नगर निगम पूरे शहर में विशेष सफाई अभियान चलायेगा. पूजा पंडालों के आसपास सफाई पर विशेष ध्यान दिया जायेगा और वहां डस्टबीन रखे जायेंगे. आसपास के क्षेत्रों की सफाई के लिए भी सफाईकर्मियों की अलग-अलग टीमें लगायी जायेंगी.
ये जानकारी मेयर आशा लकड़ा ने सोमवार को दी. वे रांची नगर निगम सभागार में रांची जिला दुर्गा पूजा समिति और रांची महानगर दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों को संबोधित कर रही थीं. मेयर ने बताया कि पूजा पंडालों में पानी के टैंकर रखे जायेंगे. इसके अलावा जहां-जहां जलजमाव होता है, वहां डस्ट गिरायी जायेगी. जिन पंडालों के समीप डस्ट गिराना जरूरी है, समिति उनकी सूची निगम को उपलब्ध करा दे.
बैठक में ये थे उपस्थित : बैठक में उप महापौर संजीव विजयवर्गीय, नगर आयुक्त प्रशांत कुमार, अपर नगर आयुक्त विद्यानंद शर्मा, स्वास्थ्य पदाधिकारी किरण कुमारी, दुर्गा पूजा समिति के मुनचुन राय, हीरालाल साहू, अशोक चौधरी, राजीव रंजन मिश्रा, रामधन बर्मन, अजीत सहाय, उदय शंकर ओझा, जयसिंह यादव, राहुल शर्मा सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे.
पूजा समितियां सड़क पर लगायेंगी तोरणद्वार, तो रािश की वसूली करेगा निगम
नगर निगम ने आदेश जारी किया है कि जो पूजा समितियां सड़क पर तोरण द्वार बनायेंगी, उनसे राशि वसूली जायेगी. बैठक में पूजा समितियों ने इस आदेश पर आपत्ति जतायी. उनका तर्क था कि साल में एक ही बार दुर्गा पूजा भव्य तरीके से होती है. ऐसे में हमें तोरण द्वार पर विज्ञापन लगाने की छूट मिलनी चाहिए. इसके एवज में निगम कोई राशि भी पूजा समितियों से न ले. इस पर मेयर ने कहा कि प्रमुख सड़कों पर किसी तरह का तोरण द्वार या बैनर पोस्टर लगाये जाने पर नगर निगम टैक्स लेगा. अगर बाइलेन में कोई तोरणद्वार या बैनर पोस्टर लगाया जाता है, तो निगम ऐसे बैनर पोस्टर व गेट से किसी तरह का पैसा नहीं लेगा.
आरोप : नहीं गिराया डस्ट, पार्षद खा गया पैसा
बैठक में चुटिया के नवयुवक संघ के अध्यक्ष राजकुमार महतो ने सवाल उठाया कि पिछले साल उन्होंने अपने पार्षद से 10 गाड़ी डस्ट मांगी थी. परंतु पार्षद ने डस्ट नहीं गिराया. हाल ही में उन्हें निगम से यह पता चला कि दुर्गा पूजा में डस्ट गिराने के नाम पर पार्षद ने 13 हजार से अधिक की राशि की निकासी कर ली है. इसलिए ऐसे पार्षद के कार्यों की जांच कर निगम अधिकारी कार्रवाई करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement