25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपालका व गुप्ता बंधुओं के ठिकानों पर आयकर के छापे

रांची : आयकर विभाग की अनुसंधान शाखा ने फाइनेंस कंपनी चलानेवाले चंद्रकांत गोपालका, किशन गोपालका, आलोक गुप्ता व संजय गुप्ता के रांची व कोलकाता स्थित 10 ठिकानों पर छापामारी की. कागजी फर्म बना कर टैक्स चोरी करने और निवेश से संबंधित दस्तावेज जब्त किये. छापामारी में मिले दो दर्जन से अधिक खातों के संचालन पर […]

रांची : आयकर विभाग की अनुसंधान शाखा ने फाइनेंस कंपनी चलानेवाले चंद्रकांत गोपालका, किशन गोपालका, आलोक गुप्ता व संजय गुप्ता के रांची व कोलकाता स्थित 10 ठिकानों पर छापामारी की. कागजी फर्म बना कर टैक्स चोरी करने और निवेश से संबंधित दस्तावेज जब्त किये. छापामारी में मिले दो दर्जन से अधिक खातों के संचालन पर रोक लगा दी गयी.

समाचार लिखे जाने तक 25 लाख नकद, तीन बैंक लॉकर व अचल संपत्ति के दस्तावेज जब्त किये जा चुके थे. अचल संपत्ति की कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है. जबकि ये लोग रिटर्न में दो से तीन लाख आय का ही उल्लेख करते थे. आयकर उपनिदेशक अनुसंधान के नेतृत्व में इन कंपनियों के संचालकों के रांची के सात व कोलकाता के तीन ठिकानों पर छापे पड़े.

छापामारी के दायरे में गोपालका बंधुओं के गोपालका क्रेडिट, गोपालका मोटर, धनबाद फाइनांस, टोरेंट सिक्यूरिटीज और दीपा फ्लोर मिल को शामिल किया गया. जांच में पाया गया कि धनबाद फाइनेंस एक कागजी कंपनी है. धनबाद में इसका कहीं अस्तित्व नहीं है. इस ग्रुप की ओर से और भी कागजी कंपनियां चलाये जाने की आशंका है. इसकी जांच शुरू कर दी गयी है. आयकर विभाग ने गुप्ता बंधुओं की पैरागन फाइनांस प्राइवेट कंपनी के बूटी मोड़ स्थित और कोलकाता स्थित ठिकानों पर छापा मारा. गुप्ता बंधुओं की यह कंपनी स्टाॅक एक्सचेंज में लिस्टेड है. आयकर अधिकारियों ने गुप्ता बंधुओं के लालपुर स्थित आवास में छापा मारा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें