राजीव कुमार को 23 अगस्त को पासवर्ड हैक करने की जानकारी तब मिली, जब उनके अकाउंट में कुछ अवांछित नाम आ गया़ लालपुर थाना में 27 अगस्त को राजीव कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी में उन्होंने लिखा है कि उनके एटीएम के पिन को भी हैक कर वित्तीय ठगी का प्रयास और ईमेल, जीमेल व फेसबुक के पासवर्ड का गलत इस्तेमाल किया गया.
मामला साइबर क्राइम का होने के कारण लालपुर पुलिस ने मामले की जांच के लिए साइबर थाना भेज दिया़ जांंच करने के लिए टीम का गठन किया गया़ जिसका नेतृत्व डीएसपी श्रद्धा केरकेट्टा कर रही थी़ नेटवर्किंग के जरिये साइबर थाना की पुलिस पंकज तक पहुंची़ इसमें साइबर थाना के तकनीकी अधिकारी सौरभ की अहम भूमिका रही़ इधर, साइबर थाना के सूत्र बताते हैं कि करोड़ों के हेरफेर का मामला है, लेकिन अभी जांच चल रही है़ शीघ्र ही इसका खुलासा होगा़