वे निवेशकों को यहां निवेश के लिए बुला रहे हैं. अगर समझदार निवेशकों को यह पता चल जायेगा कि मुख्यमंत्री झूठ बोलते हैं, तो राज्य को लेकर उनके बीच क्या संदेश जायेगा. ऐसे में राज्य की छवि खराब होगी. सरकार ईमानदारी से पेश आये. एक तरफ तो उनके मंत्री कहते हैं कि सीएनटी-एसपीटी एक्ट में बदलाव होना चाहिए, दूसरी तरफ अब सीएम कह रहे हैं कि नहीं होगा. ऐसे में उन्हें स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए.
Advertisement
उग्रवादी भी सीएनटी-एसपीटी एक्ट में बदलाव के विरोध में हैं : हेमंत सोरेन
रांची: पूर्व मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य व देश झूठों के हाथों में चला गया है. यह लोगों के लिए दुखदायी पल है. राज्य के मुखिया (मुख्यमंत्री) खतरनाक दिशा की अोर बढ़ रहे हैं. वह झूठ भी बोल रहे हैं और लोगों को गुमराह भी कर रहे हैं. श्री सोरेन […]
रांची: पूर्व मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य व देश झूठों के हाथों में चला गया है. यह लोगों के लिए दुखदायी पल है. राज्य के मुखिया (मुख्यमंत्री) खतरनाक दिशा की अोर बढ़ रहे हैं. वह झूठ भी बोल रहे हैं और लोगों को गुमराह भी कर रहे हैं. श्री सोरेन सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन को लेकर गुरुवार को अखबारों में छपे मुख्यमंत्री के बयान पर पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सरकार अध्यादेश को वापस मंगाये और निरस्त करे़.
श्री सोरेन ने कहा कि चुनाव के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संताल में कहा था कि कोई भी आदिवासियों की जमीन नहीं लेगा. मुख्यमंत्री ने भी कहा था कि कोई भी सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन नहीं कर सकता है. फिर भी सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन का प्रस्ताव कैसे कैबिनेट से पास हुआ? संशोधन के लिए राष्ट्रपति को कैसे भेज दिया गया. इससे सीएम की मंशा साफ झलकती है. श्री सोरेन ने कहा कि मुख्यमंत्री का झूठा बयान राज्य के लिए गंभीर विषय है.
सरकार को चेताया : श्री सोरेन ने कहा कि मुख्यमंत्री झूठ न बोलें. लोगों को गुमराह न करें. उन्होंने कहा कि सरकार चेते. साथ ही अध्यादेश को वापस मंगाये और निरस्त करे. इसमें संशोधन का कोई औचित्य नहीं है. अन्यथा इसका भयावह परिणाम होगा. उन्होंने मुख्यमंत्री को आगाह भी किया. उन्होंने कहा कि उग्रवादी भी अधिनियम में बदलाव के विरोध में हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement