Advertisement
एसीबी के विशेष लोक अभियाेजक को धमकी
रांची : एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो ) के विशेष लोक अभियोजक अशोक कुमार गुप्ता को कोडरमा के चंदवारा में भूमि अधिग्रहण घोटाले के आरोपी शारदानंद देव ने फोन पर धमकी दी. असंसदीय भाषा का भी प्रयोग किया. श्री गुप्ता ने इसकी जानकारी एसीबी के एडीजी, आइजी व एसपी को लिखित रूप में दी है़. अशोक […]
रांची : एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो ) के विशेष लोक अभियोजक अशोक कुमार गुप्ता को कोडरमा के चंदवारा में भूमि अधिग्रहण घोटाले के आरोपी शारदानंद देव ने फोन पर धमकी दी. असंसदीय भाषा का भी प्रयोग किया. श्री गुप्ता ने इसकी जानकारी एसीबी के एडीजी, आइजी व एसपी को लिखित रूप में दी है़.
अशोक कुमार गुप्ता ने आवेदन में लिखा है कि उन्होंने उसकी जमानत का विरोध किया था, जिसके कारण उसकी जमानत खारिज हो गयी थी़ बाद में हाई कोर्ट उसे जमानत मिली थी. जमानत मिलने के बाद उसने फाेन पर धमकी दी़ धमकी के दौरान शारदा नंद देव ने श्री गुप्ता से कहा कि तुमने लातेहार में मेरे पदस्स्थापन के दौरान परिचय का नमक अदा नहीं किया, तुम नमक हराम हो़.
जमानत आवेदन निरस्त करने का अनुरोध : श्री गुप्ता ने अनुरोध किया है कि शारदानंद देव की जमानत आवेदन को निरस्त करने व मेरी सुरक्षा सुनिश्चित कराने की कृपा की जाये, ताकि भविष्य में मेरे साथ अप्रिय घटना न हो़ उन्होंने एसीबी के अधिकारियों से कॉल डिटेल निकालने का भी अनुरोध किया है़ वे इस संबंध में एसएसपी को भी आवेदन देंगे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement