18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिजन जानते थे कि आशीष गुमला में करता है नौकरी

रांची: गुमला पुलिस व कोबरा के जवानों के साथ 11 सितंबर को हुई मुठभेड़ में मारे गये भाकपा माओवादी का स्पेशल एरिया कमेटी सदस्य (सैक) आशीष यादव के परिवार व गांव के लोग उसके नक्सली होने के बारे में नहीं जानते हैं. परिवार व गांव के लोगों को उसने बता रखा था कि वह गुमला […]

रांची: गुमला पुलिस व कोबरा के जवानों के साथ 11 सितंबर को हुई मुठभेड़ में मारे गये भाकपा माओवादी का स्पेशल एरिया कमेटी सदस्य (सैक) आशीष यादव के परिवार व गांव के लोग उसके नक्सली होने के बारे में नहीं जानते हैं. परिवार व गांव के लोगों को उसने बता रखा था कि वह गुमला में रह कर नौकरी कर रहा है. वह बीच-बीच में अपने गांव भी जाता था.

आशीष के मारे जाने के बाद परिवार के लोग मंगलवार की शाम गुमला पहुंचे. उसके पिता का नाम राजनाथ यादव है. भाकपा माओवादी के पोलित ब्यूरो व सेंट्रल कमेटी सदस्य अरविंद जी का पैतृक घर सुकुलचक गांव (जहानाबाद) में ही है. नक्सली संगठन बनने से पहले पार्टी युनिटी के लोगों का इस इलाके में मजबूत आधार था. झारखंड पुलिस के प्रवक्ता आइजी ऑपरेशन एमएस भाटिया ने बताया कि बिहार पुलिस से इस तरह की जानकारी मिल रही है कि करीब चार साल पहले उसके परिवार के तीन-चार लोगों की हत्या हो गयी थी, इसके बाद वह माओवादी संगठन से जुड़ा.
छत्तीसगढ़ में लिया था ट्रेनिंग : पुलिस अधिकारियों को यह पता चला है कि आशीष के सात साल पहले माओवादी संगठन में शामिल होने के बाद उसे छत्तीसगढ़ भेज दिया गया था. छह महीने की ट्रेनिंग के बाद उसने करीब दो साल तक छत्तीसगढ़ में काम किया. वहां हुई कई घटनाओं को अंजाम देने की योजना उसी ने बनायी थी. करीब दो साल बाद उसे सारंडा-ओड़िशा सीमा पर काम करने के लिए भेजा गया. कुछ दिनों तक उसने गया-चतरा सीमा क्षेत्र में भी काम किया. हालांकि पुलिस के पास अभी तक आशीष के खिलाफ किसी भी राज्य में दर्ज मामलों का कोई रिकार्ड नहीं है.
अरविंद जी का करीबी था : पुलिस अधिकारी सिर्फ सात साल में संगठन में आशीष के स्पेशल एरिया कमेटी सदस्य का पद हासिल करने की दो वजहें मान रहे हैं. पहली यह की वह एमबीए पास था और तकनीकी जानकारी रखता था. दूसरी यह कि वह अरविंद जी का करीबी था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें